बागेश्वर: पुलिस और एसओजी की टीम ने 18 जून को नाबालिग बच्ची से दुराचार के बाद हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी धीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, एसपी अमित श्रीवास्तव में पुलिस टीम को 2500 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, सुरमा बंजाग ने बागेश्वर पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी दो वर्षीय नाबालिग बच्ची की किसी ने हत्या कर दी है. जिसका शव घर से 200 मीटर की दूरी पर गधेरे में मिला. ऐसे में पुलिस में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तलाश शुरू कर दी थी.
पढ़ें- एनएच-74 पर दबंगों ने युवक की बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव (SP Amit Srivastava) ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम को छानबीन में पता चला कि आरोपी धीरज तिवारी ने पहले पड़ोसी की एक महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसने नाबालिग बच्ची से साथ भी दुराचार करते हुए उसकी हत्या कर दी और शव को दूर गधेरे में फेंक दिया. आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.