ETV Bharat / state

पति, पत्नी और 'वो' की ऐसी कहानी, जिसका हुआ खौफनाक अंत - मौत

20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र के गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी. हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का प्रेम प्रसंग आरोपी की पत्नी से था.

हत्यारोपी गिरफ्तार,पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारने का है आरोप.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:41 AM IST

बागेश्वर: 20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी क्षेत्र के गुनाकोट में मिली युवक की लाश मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी निवासी कपकोट निवासी के रूप में हुई थी. मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोंगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था.

बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.

यह भी पढ़े-सरकारी राशन की कालाबाजारी, गेहूं-चावल के 920 बोरे जब्त

पुलिस ने बृजेश के सोशल मीडिया अकाउंट व मोबाईल कॉल डिटेल्स खंगाली. जिसके जरिए पता चला की बृजेश सिंह का प्रेम प्रसंग सातरतबे गुनाकोट निवासी, एक विवाहिता से चल रहा था. महिला की शादी बागेश्वर तहसील पटवारी क्षेत्र के सातरतबे गुनाकोट में हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी व कई बार मोबाइल पर भी बात हुई. युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था.जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा.उसने अपनी पत्नी के मोबाईल से पत्नी के प्रेमी को वाट्सएप सन्देश भेज घर आने के लिए कहा . प्रेमी दिल्ली नौकरी कर रहा था. पति ने धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने गांव बुला लिया .जहां आरोपी पति ने शराब के नशे में प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया.

यह भी पढ़े-जरा याद करो कुर्बानी: कब तक सिर्फ किस्से और कहानियों में ही याद किये जाते रहेंगे शहीद?

कुछ दिन पूर्व बागेश्वर तहसील के एसडीएम कार्यालय को इसी सातरतबे गुनाकोट ग्राम सभा के पति पत्नी को सुरक्षा प्राप्त करने का लेटर प्राप्त हुआ.जांच करने पर दोनों को एसडीएम कोर्ट में लाया गया. जहां पूछताछ के दौरान संदेह होने पर दोनों के मोबाइल फोन की जांच की गई. शक की सुई घूमने पर दंपती से कड़ी पूछताछ की गई. पत्नी ने सच उगल दिया. आरोपी पति को मौके पर अरेस्ट कर लिया गया. तुरंत बाद आरोपी पति की जिला न्यायालय में पेशी की गई. उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

बागेश्वर: 20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी क्षेत्र के गुनाकोट में मिली युवक की लाश मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी निवासी कपकोट निवासी के रूप में हुई थी. मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोंगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था.

बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.

यह भी पढ़े-सरकारी राशन की कालाबाजारी, गेहूं-चावल के 920 बोरे जब्त

पुलिस ने बृजेश के सोशल मीडिया अकाउंट व मोबाईल कॉल डिटेल्स खंगाली. जिसके जरिए पता चला की बृजेश सिंह का प्रेम प्रसंग सातरतबे गुनाकोट निवासी, एक विवाहिता से चल रहा था. महिला की शादी बागेश्वर तहसील पटवारी क्षेत्र के सातरतबे गुनाकोट में हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी व कई बार मोबाइल पर भी बात हुई. युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था.जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा.उसने अपनी पत्नी के मोबाईल से पत्नी के प्रेमी को वाट्सएप सन्देश भेज घर आने के लिए कहा . प्रेमी दिल्ली नौकरी कर रहा था. पति ने धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने गांव बुला लिया .जहां आरोपी पति ने शराब के नशे में प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया.

यह भी पढ़े-जरा याद करो कुर्बानी: कब तक सिर्फ किस्से और कहानियों में ही याद किये जाते रहेंगे शहीद?

कुछ दिन पूर्व बागेश्वर तहसील के एसडीएम कार्यालय को इसी सातरतबे गुनाकोट ग्राम सभा के पति पत्नी को सुरक्षा प्राप्त करने का लेटर प्राप्त हुआ.जांच करने पर दोनों को एसडीएम कोर्ट में लाया गया. जहां पूछताछ के दौरान संदेह होने पर दोनों के मोबाइल फोन की जांच की गई. शक की सुई घूमने पर दंपती से कड़ी पूछताछ की गई. पत्नी ने सच उगल दिया. आरोपी पति को मौके पर अरेस्ट कर लिया गया. तुरंत बाद आरोपी पति की जिला न्यायालय में पेशी की गई. उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Intro:स्लग - हत्या रोपी गिरफ्तार।
रिपोर्ट- नीरज पाण्डेय, बागेश्वर।
मो.-9411776715
दिनांक - 26.07.2019

एंकर - बागेश्वर राजस्व पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी अवैध सम्बन्धों के चलते पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। 20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र के गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी। घटना के पांच दिन बाद तुरंत राजस्व पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

वीओ- दरसल बागेश्वर तहसील के पटवारी क्षेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी के कपकोट निवासी के रूप में हुई। मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया था। बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच में तेजी दिखाई।
पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स व् मोबाईल काल डिटेल्स खंगाली गयी। जिसके जरिए पता चला दोंनो के बीच कई मैसेज व कई मोबाइल कॉल्स हुई थी। मृतक बृजेश सिंह का प्रेम प्रसंग सातरतबे गुनाकोट निवासी एक विवाहिता से चल रहा था। महिला की शादी बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र के सातरतबे गुनाकोट में हुई। सोसियल मीडिया में दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी। युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था।जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा। उसने अपनी पत्नी के मोबाईल से पत्नी के प्रेमी को वाट्सप सन्देश भेज घर आने के लिए कहा । प्रेमी जो कि वर्तमान में दिल्ली नौकरी कर रहा था। पति द्वारा धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने गावँ बुला लिया । जंहा आरोपी पति ने शराब के नशे में प्रेमी को पीटपीटकर मौत के घाट उतार दिया। लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया।

ऐसे हुआ घटना का खुलाशा- कुछ दिन पूर्व बागेश्वर तहसील के एसडीएम कार्यालय को इसी सातरतबे गुनाकोट ग्राम सभा के पति पत्नी को सुरक्षा प्राप्त करने का लेटर प्राप्त हुआ। जाँच करने पर दोनों को एसडीएम कोर्ट में लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान संदेह होने पर दोनों के मोबाईल फोनो की जाँच की गयी। शक की सूई घूमने पर दंपती से कड़ी पूछताछ की गई। पत्नी ने सच उगल दिया आरोपी पति को मौके से अरेस्ट किया गया। तुरंत बाद आरोपी पति को जिला न्यायालय में पेसी के बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर अल्मोड़ा पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया गया।

बाइट .1 - भूपाल सिंह मटियानी,नायब तहसीलदार बागेश्वर।Body:वीओ- दरसल बागेश्वर तहसील के पटवारी क्षेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी के कपकोट निवासी के रूप में हुई। मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया था। बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच में तेजी दिखाई।
पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स व् मोबाईल काल डिटेल्स खंगाली गयी। जिसके जरिए पता चला दोंनो के बीच कई मैसेज व कई मोबाइल कॉल्स हुई थी। मृतक बृजेश सिंह का प्रेम प्रसंग सातरतबे गुनाकोट निवासी एक विवाहिता से चल रहा था। महिला की शादी बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र के सातरतबे गुनाकोट में हुई। सोसियल मीडिया में दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी। युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था।जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा। उसने अपनी पत्नी के मोबाईल से पत्नी के प्रेमी को वाट्सप सन्देश भेज घर आने के लिए कहा । प्रेमी जो कि वर्तमान में दिल्ली नौकरी कर रहा था। पति द्वारा धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने गावँ बुला लिया । जंहा आरोपी पति ने शराब के नशे में प्रेमी को पीटपीटकर मौत के घाट उतार दिया। लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया।

ऐसे हुआ घटना का खुलाशा- कुछ दिन पूर्व बागेश्वर तहसील के एसडीएम कार्यालय को इसी सातरतबे गुनाकोट ग्राम सभा के पति पत्नी को सुरक्षा प्राप्त करने का लेटर प्राप्त हुआ। जाँच करने पर दोनों को एसडीएम कोर्ट में लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान संदेह होने पर दोनों के मोबाईल फोनो की जाँच की गयी। शक की सूई घूमने पर दंपती से कड़ी पूछताछ की गई। पत्नी ने सच उगल दिया आरोपी पति को मौके से अरेस्ट किया गया। तुरंत बाद आरोपी पति को जिला न्यायालय में पेसी के बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर अल्मोड़ा पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया गया।

बाइट .1 - भूपाल सिंह मटियानी,नायब तहसीलदार बागेश्वर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.