बागेश्वर: मनरेगा कर्मी पिछले 20 दिन से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कपकोट ब्लॉक परिसर में धरना दे रहे थे. इसको कपकोट ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी समर्थन दिया है. मनरेगा कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए खंड विकास कार्यालय में तालाबंदी की. वहीं, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
पढ़ें: फैसला बदलना और पलटना लोकतांत्रिक प्रक्रियाः मदन कौशिक
बता दें कि, मनरेगा कर्मी पिछले 20 दिन से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कपकोट ब्लॉक परिसर में धरना दे रहे थे. अब मनरेगा कर्मियों ने कपकोट ब्लॉक में तालाबंदी कर दी है. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक ब्लॉक में कोई काम नहीं होने के नारे भी लगाए. इसी बीच अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन बागेश्वर के जिला अध्यक्ष भूपेश ऐठानी के नेतृत्व में कपकोट के प्रधान ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए. प्रधानों ने विगत 20 दिनों से मनरेगा कर्मियों द्वारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल को समर्थन दिया.