ETV Bharat / state

बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मियों ने की वेतन और नियमितीकरण की मांग

बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. वहीं, पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मचारियों ने पिछले काफी समय से मानदेय नहीं मिलने और नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:29 PM IST

MNREGA
मनरेगा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

बागेश्वर/पिथौरागढ़: एक सूत्रीय मांग को लेकर बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर इससे पहले भी आंदोलन किए जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन्हें उलझा रही है. वहीं, पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मनरेगा कर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले काफी समय से मानदेय नहीं दिया गया है. साथ ही कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर मनरेगा कर्मचारी की अनदेखी का आरोप लगाया है.

बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय में 2 दिन तक धरना देने के बाद तीसरे दिन सभी मनरेगा कर्मचारी देहरादून में प्रस्तावित आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तबतक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमेशा उनको सिर्फ आश्वासन देती आई है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. वहीं, प्रदर्शनकारी कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें अब जल्द नहीं मानी जाएंगी तो वो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति, भाजपा की आज 7 रैलियां, नड्डा करेंगे रोड शो

बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल...

वहीं, पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है है. मनरेगा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. मनरेगा कर्मचारियों ने बीते दिन पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारी मनरेगा कर्मचारियों का कहना है वे पिछले 13 सालों से मनरेगा में काम कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं. उसके बावजूद उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, मनरेगा कर्मचारियों ने अपने लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किए जाने और नियमितीकरण की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

बागेश्वर/पिथौरागढ़: एक सूत्रीय मांग को लेकर बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर इससे पहले भी आंदोलन किए जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय उन्हें उलझा रही है. वहीं, पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मनरेगा कर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले काफी समय से मानदेय नहीं दिया गया है. साथ ही कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर मनरेगा कर्मचारी की अनदेखी का आरोप लगाया है.

बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय में 2 दिन तक धरना देने के बाद तीसरे दिन सभी मनरेगा कर्मचारी देहरादून में प्रस्तावित आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तबतक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमेशा उनको सिर्फ आश्वासन देती आई है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. वहीं, प्रदर्शनकारी कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें अब जल्द नहीं मानी जाएंगी तो वो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव पर आक्रामक रणनीति, भाजपा की आज 7 रैलियां, नड्डा करेंगे रोड शो

बागेश्वर में मनरेगा कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल...

वहीं, पिथौरागढ़ में मनरेगा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है है. मनरेगा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. मनरेगा कर्मचारियों ने बीते दिन पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारी मनरेगा कर्मचारियों का कहना है वे पिछले 13 सालों से मनरेगा में काम कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं. उसके बावजूद उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, मनरेगा कर्मचारियों ने अपने लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किए जाने और नियमितीकरण की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.