ETV Bharat / state

बागेश्वर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू, MLA चंदन रामदास ने दिखाई हरी झंडी - बागेश्वर में ई-रिक्शा शुरू

बागेश्वर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू किया. डीएम ने भी पालिका के इस प्रयास की सराहना की है.

bageshwer
बागेश्वर
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:03 PM IST

बागेश्वरः नगर पालिका बागेश्वर के तत्वावधान में नगर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और जिलाधिकारी विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया.

गोमती पुल स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया. अभी फिलहाल इलाके में 2 ही ई-रिक्शा को मंजूरी मिली है. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. विधायक दास ने कहा कि कम किराया में पालिका ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम किया है, जो स्वागत योग्य कदम है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला निशुल्क RTPCR जांच केंद्र

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि इन ई-रिक्शा से मंडलसेरा, बिलौना तथा कठायतबाड़ा जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में बागेश्वर में ई-रिक्शा चलाने का वादा किया था. पहले एआरटीओ के नेतृत्व में इसके लिए ट्रायल किया. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद अब इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. वहीं, डीएम विनीत कुमार ने पालिका के प्रयास की सराहना की है.

बागेश्वरः नगर पालिका बागेश्वर के तत्वावधान में नगर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और जिलाधिकारी विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया.

गोमती पुल स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया. अभी फिलहाल इलाके में 2 ही ई-रिक्शा को मंजूरी मिली है. लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. विधायक दास ने कहा कि कम किराया में पालिका ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम किया है, जो स्वागत योग्य कदम है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला निशुल्क RTPCR जांच केंद्र

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि इन ई-रिक्शा से मंडलसेरा, बिलौना तथा कठायतबाड़ा जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में बागेश्वर में ई-रिक्शा चलाने का वादा किया था. पहले एआरटीओ के नेतृत्व में इसके लिए ट्रायल किया. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद अब इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. वहीं, डीएम विनीत कुमार ने पालिका के प्रयास की सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.