ETV Bharat / state

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की जिला योजना समिति की बैठक, 55 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी स्वीकृति

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में जिला योजना समिति की बैठक की. बैठक में 55 करोड़ रूपए से अधिक योजनाओं को स्वीकृति दी गई. साथ ही मंत्री बहुगुणा ने अधिकारियों से जनता के हितों से जुड़े जरूर कदम उठाने के निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:32 PM IST

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की जिला योजना समिति की बैठक.

बागेश्वरः बागेश्वर जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 55 करोड़ 19 लाख 19 हजार की जिला योजना परिव्यय के सापेक्ष योजनाओं को स्वीकृति दी गई. बैठक में प्रभारी मंत्री ने योजना समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के विकास में सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभाएं.

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय से धरातल पर उतारें, ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं, यदि वे किसी कारण फोन नहीं उठा पाते है तो कॉल बैक अवश्य करें. साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन व पर्यटन आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिले को विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ाना है. इसलिए सबकों साथ लेकर जिले का सर्वागीण विकास किया जाएगा. विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए अधिकारी अधिक से अधिक स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी, पीड़ित पशुओं का वैक्सीनेशन के समय बीमा करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए गए हैं. काश्तकारों को टैक्टर पावर ट्रिलर-विडर प्रोवाइडर द्वारा जनपद में सर्विस सेंटर खुलवाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए है. उन्होंने कहा कि जो प्रोवाइडर सर्विस सेंटर नहीं खोलेंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के 1425 आरक्षियों के लिए खुशी का दिन, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, जल्द भरेंगे 4000 खाली पद

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की जिला योजना समिति की बैठक.

बागेश्वरः बागेश्वर जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 55 करोड़ 19 लाख 19 हजार की जिला योजना परिव्यय के सापेक्ष योजनाओं को स्वीकृति दी गई. बैठक में प्रभारी मंत्री ने योजना समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के विकास में सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभाएं.

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय से धरातल पर उतारें, ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के फोन उठाएं, यदि वे किसी कारण फोन नहीं उठा पाते है तो कॉल बैक अवश्य करें. साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन व पर्यटन आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिले को विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ाना है. इसलिए सबकों साथ लेकर जिले का सर्वागीण विकास किया जाएगा. विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए अधिकारी अधिक से अधिक स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी, पीड़ित पशुओं का वैक्सीनेशन के समय बीमा करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए गए हैं. काश्तकारों को टैक्टर पावर ट्रिलर-विडर प्रोवाइडर द्वारा जनपद में सर्विस सेंटर खुलवाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए है. उन्होंने कहा कि जो प्रोवाइडर सर्विस सेंटर नहीं खोलेंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के 1425 आरक्षियों के लिए खुशी का दिन, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, जल्द भरेंगे 4000 खाली पद

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.