बागेश्वर: जनपद के मंडलसेरा के रहने वाले युवा कलाकार मनीष मनराल का चयन एंड टीवी के कार्यक्रम इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 के लिए हुआ है. शो में वह अपनी गायकी का हुनर पेश करेंगे. जुलाई में शो के शुरू होने की उम्मीद है. मनीष की उपलब्धि पर जिले के कला प्रेमियों ने खुशी जताई है.
बता दें कि, मनीष मनराल नगरपालिका क्षेत्र के मंडलसेरा के रहने वाले हैं. राजेंद्र सिंह मनराल और गोविंदी देवी के छोटे बेटे मनीष को बचपन से ही अभिनय और गायकी का शौक था. अपने शौक को वह स्कूल और कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों के जरिए पूरा करता था. वर्ष 2013 में वे राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर के महासचिव भी रह चुके हैं. वर्ष 2017 में शिक्षा पूरी करने के बाद वह नौकरी के सिलसिले में हल्द्वानी चले गए थे. जहां वह अपनी पत्नी मीनाक्षी और बेटी अक्षिता के साथ रहते हैं.
नौकरी के साथ उन्होंने अपनी कला को भी जिंदा रखा और निरंतर अभ्यास के माध्यम से उसे निखारते रहे. मार्च 2021 में उन्हें एंड टीवी के शो की ऑडिशन की जानकारी मिली. उत्तर प्रदेश के छोटूमल (रुड़की) के एक होटल में हुए इस ऑडिशन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड से करीब 11 हजार युवाओं ने भाग लिया. ऑडिशन में मॉडलिंग, गायन और नृत्य के 100 होनहार प्रतिभाओं का चयन किया गया.
पढ़ें: देहरादून में कोविशील्ड वैक्सीन की शॉर्टेज, बंद रहे कई टीकाकरण केंद्र
मनीष ने अपनी बेहतरीन गायकी से शो में जगह बनाई. 30 अप्रैल को मनीष को चैनल की ओर से उनके चयनित होने की सूचना दी गई. जिसके बाद प्रोमो के लिए उनका एक वीडियो बनाया गया. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. मनीष ने बताया कि कोविड के चलते अभी शो के शुरू होने की तिथि नियत नहीं हुई है. उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक शो शुरू हो जाएगा.