बागेश्वर: धरमघर रेंज के स्यांकोट गांव में एक मादा गुलदार का शव बरामद हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आपसी संघर्ष में मौत का अंदेशा जताया है. गुलदार के शव का स्यांकोट और कांडा के डाॅक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया. जिसके बाद शव को जला दिया गया.
शनिवार की सुबह स्यांकोट के ग्राम प्रधान उत्तम सिंह राठौर ने गुलदार का शव देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही धरमघर रेंज कार्यालय से वन दरोगा मान सिंह कोरंगा टीम को लेकर मौके पहुंचे. जिसके बाद गुलदार के शव को वन विभाग के कार्यालय में लाया गया.
पढ़ें- देहरादून: निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव, भेजा नोटिस
वन विभाग के रेंजर एनडी पांडेय ने बताया कि शव मादा गुलदार है, जिसकी उम्र करीब एक साल है और लंबाई ढाई फीट है. इधर सीएचसी कांडा और स्यांकोट अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया. रेंजर पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी.