बागेश्वर: जिले में इन दिनों तेंदुए का आतंक लगातार छाया हुआ है. जिले के काफलीगैर तहसील में तेंदुए ने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी. वहीं उसके बाद तेंदुए का आतंक (Bageshwar Leopard Attack) अभी भी जारी है. तेंदुए ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना दिया है. तेंदुए के हमले का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन प्रदेश से लेपर्ड के हमले की खबर आती रहती हैं. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. बीती रात एक ट्रक चालक बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी बीच पौड़ी धार (Bageshwar Pauri Dhar) के पास ट्रक चालक ने तेंदुए के गाय पर हमला करते हुए देखा. ट्रक चालक ने हॉर्न बजाकर तेंदुए को भगाने का प्रयास तो किया, लेकिन वह असफल रहा.
वहीं तेंदुए ने ट्रक की लाइट देखने और हॉर्न बजने के बाद भी अपने शिकार को नहीं छोड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण भी दहशत के साए में जी रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार तेंदुआ हमला कर रहा है, लेकिन वन विभाग इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.