बागेश्वरः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला (Yashpal Arya Targets on BJP) है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. अपराधियों को बचाने का काम हो रहा है. प्रत्येक विभाग में घोटाले हो रहे हैं. सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. प्रदेश में बेरोजगार ठगा हुआ महसूस कर रहा है. ऐसे में आगामी 2024 में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader Of Opposition Yashpal Arya) ने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिस पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के आरोपियों को बचाया जा रहा है और उससे जुड़े सबूत मिटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में गरीब बेटी के साथ दुराचार हुआ, उसकी सुध सरकार को नहीं है. अल्मोड़ा में दलित युवक की हत्या कर दी गई. ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak) में घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी और मास्टर माइंड छूट रहे हैं. यह सरकार की नाकामी है. ऐसे में इनकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालेबाजों को सरकार बचाना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः माणा से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
आर्य ने कहा कि उच्च शिक्षा, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, ओपन यूनिवर्सिटी में बाहर के लोगों को नौकरी दे दी गई. जो पहाड़ के युवाओं के साथ धोखा है. राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. उत्तराखंड कर्ज के बोझ तले दबता (Loan on Uttarakhand) जा रहा है. आलम ये है कि सरकार के पास वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं है. ऐसे में सरकार को केंद्र से स्पेशल पैकेज मांगना चाहिए.
वहीं, सड़कों की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र (Winter session in Gairsain) आयोजित होना चाहिए. अनुपूरक बजट वहीं से पारित किया जाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार के नुमाइंदे बिना तैयारी के आते हैं. प्रश्नों का तक ठीक से जवाब नहीं दे पाते हैं. अग्निवीर भर्ती मामले पर उन्होंने कहा कि इसका पहले से ही कांग्रेस विरोध कर रही है. फरसाली के कमलेश गोस्वामी की आत्महत्या सरकार की विफलता है.