ETV Bharat / state

घर में मिले थे मां-बच्चों के चार शव, बेटी के सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज! कोतवाल लाइन हाजिर - Bageshwar Joshigaon suicide case

बागेश्वर जोशीगांव आत्महत्या मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी. आत्महत्या मामले में मृत महिला के पति भूपाल राम से भी पूछताछ की जा रही है.

Bageshwar Joshigaon suicide case
Bageshwar Joshigaon suicide case
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:58 PM IST

बागेश्वर जोशीगांव आत्महत्या मामले में कोतवाल लाइन हाजिर

बागेश्वर: जिला मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव आत्महत्या मामले में एक्शन हुआ है. एसपी हिमांशु कुमार ने मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले में सुसाइड नोट के अवलोकन के लिए टीम बना दी गई है. सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए अंजलि की कॉपी भी ली गई है, जिसकी जांच राइटिंग एक्सपर्ट से भी कराई जाएगी. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है.

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया जोशीगांव में गोविंद बिष्ट के मकान में किराये पर रह रहे भूपाल राम पुत्र हरीश राम, निवासी भनार, घटबगड़ की पत्नी नंदी देवी, बेटी अंकिता, बेटा कृष्णा और भावेश की संदिग्ध मौत हो गई थी. कमरे दोनों तरफ से बंद थे. शवों का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. जिसे कक्षा आठ में पढ़ रही मृतका अंकिता ने लिखा था है और बताया कि आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार परेशान था.

पढे़ं- बागेश्वर के जोशीगांव में 4 शव मिलने की घटना में पुलिस को पति की तलाश, बड़ी बेटी की ऐसे बची जान

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया भूपाल राम के घर लोग पैसे मांगने घर आ रहे थे. उनकी मां मानसिक रूप से परेशान और दवाब में थी. पिता घर पर आ रहे पैसा मांगने आने वालों से परेशान थे. सुसाइड नोट में लिखा है कि लोकल पुलिस ने सहयोग नहीं किया. जिसमें घर आकर पैसा मांगने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं. उन्होंने कहा सुसाइड नोट का अवलोकन करने के लिए टीम बना दी गई है.

सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए अंजलि की कॉपी भी ली गई है. जिसकी जांच राइटिंग एक्सपर्ट से भी कराई जाएगी. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है. लापरवाही पर विभागीय जांच की जा रही है. विवेचना में अन्य तथ्य सामने आने अग्रिम कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा भूपाल राम को कांडा के चुचेर गांव से पुलिस लेकर आई है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. रीमा निवासी नीमा देवी के विरुद्ध धारा 306 यानी आत्महत्या को प्रेरित करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बागेश्वर जोशीगांव आत्महत्या मामले में कोतवाल लाइन हाजिर

बागेश्वर: जिला मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव आत्महत्या मामले में एक्शन हुआ है. एसपी हिमांशु कुमार ने मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले में सुसाइड नोट के अवलोकन के लिए टीम बना दी गई है. सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए अंजलि की कॉपी भी ली गई है, जिसकी जांच राइटिंग एक्सपर्ट से भी कराई जाएगी. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है.

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया जोशीगांव में गोविंद बिष्ट के मकान में किराये पर रह रहे भूपाल राम पुत्र हरीश राम, निवासी भनार, घटबगड़ की पत्नी नंदी देवी, बेटी अंकिता, बेटा कृष्णा और भावेश की संदिग्ध मौत हो गई थी. कमरे दोनों तरफ से बंद थे. शवों का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. जिसे कक्षा आठ में पढ़ रही मृतका अंकिता ने लिखा था है और बताया कि आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार परेशान था.

पढे़ं- बागेश्वर के जोशीगांव में 4 शव मिलने की घटना में पुलिस को पति की तलाश, बड़ी बेटी की ऐसे बची जान

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया भूपाल राम के घर लोग पैसे मांगने घर आ रहे थे. उनकी मां मानसिक रूप से परेशान और दवाब में थी. पिता घर पर आ रहे पैसा मांगने आने वालों से परेशान थे. सुसाइड नोट में लिखा है कि लोकल पुलिस ने सहयोग नहीं किया. जिसमें घर आकर पैसा मांगने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं. उन्होंने कहा सुसाइड नोट का अवलोकन करने के लिए टीम बना दी गई है.

सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए अंजलि की कॉपी भी ली गई है. जिसकी जांच राइटिंग एक्सपर्ट से भी कराई जाएगी. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है. लापरवाही पर विभागीय जांच की जा रही है. विवेचना में अन्य तथ्य सामने आने अग्रिम कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा भूपाल राम को कांडा के चुचेर गांव से पुलिस लेकर आई है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. रीमा निवासी नीमा देवी के विरुद्ध धारा 306 यानी आत्महत्या को प्रेरित करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.