बागेश्वर: गुरुवार देर रात बागेश्वर जिला अस्पताल के पास चोरों ने दुग बाजार स्थित एक बेकरी शॉप का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये, मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब बेकरी मालिक शॉप पर पहुंचा, तब उसे चोरी का पता चला. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बागेश्वर में देर रात करीब 1 बजे चोरों ने एक बेकरी शॉप का ताला तोड़ नकदी, मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी की. वहीं, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब बेकरी संचालक प्रियांशु साह दुकान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. प्रियांशु ने बताया कि जब वह दुकान आये तो ताला टूटा देखा और दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए, मोबाइल और अन्य सामान गायब मिला. साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी भी टूटा हुआ था.
प्रियांशु ने कहा उसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें दो चोर दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि तहरीर मिलते ही, जांच शुरू कर दी गई है. जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
कालाढूंगी में चोरों का आतंक: वहीं, कालाढूंगी नगर में इन दिनों चोरों का आतंक कायम है. शहर में वाहनों की और दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिससे आक्रोशित लोगों ने तहसील का घेराव किया. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार प्रियंका रानी के माध्यम से उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपा और कठोर कार्रवाई की मांग की.
कालाढूंगी और कोटाबाग में कई दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते व्यापारियों और स्थानीयों में काफी रोष है. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने नगर व्यापारियों के साथ मिलकर तहसीलदार प्रियंका रानी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से चोरियां भी बढ़ रही हैं. अगर प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है तो इसके खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा.