ETV Bharat / state

बागेश्वर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मकान हुआ ध्वस्त, रातभर फंसी रही AMBULANCE - Rain wreaks havoc in Bageshwar

बागेश्वर में भारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है. बारिश की वजह से लोगों की मुशिकले बढ़ गई है. कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए है, जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है.

heavy rain in Bageshwar
भारी बारिश ने मचाई तबाही
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:24 PM IST

बागेश्वर: भारी बारिश एक बार फिर बागेश्वर जिले में तबाही मचाने लगी है. कपकोट, दुगनाकुरी और कांडा क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कांडा के कपूरी में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया. वहीं, सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग से आए मलबे से करीब एक हेक्टेयर जमीन बह गई.

भारी बारिश की वजह से एक घराट (पनचक्की) भी क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, कपकोट के भनार में सड़क पर मलबा आने से घायल को लेने को गई एंबुलेंस रातभर फंसी रही. आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह हुई बारिश से कपूरी निवासी शिव राम पुत्र देव राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया. शिव राम सहित परिवार के पांच सदस्यों ने किसी दूसरे जगह शरण ले रखी है.

ये भी पढ़ें: पांबदी के बावजूद उत्तरकाशी में दिखे 5 कांवड़िए, पुलिस प्रशासन पर उठे सावल

दुगनाकुरी तहसील के बास्ती में शुक्रवार की रात को अतिवृष्टि से 5 परिवारों की एक हेक्टेयर जमीन मलबे से पट गई. सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग पर कई स्थानों में मलबा आ गया. कांडा के एसडीएम राकेश तिवारी ने मौके का मुआयना कर प्रभावितों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

भारी बारिश ने मचाई तबाही

वहीं, कपकोट के भनार गांव में भारी बारिश से नाला उफान पर आ गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं, शुक्रवार कोमाजखेत में छत से गिरने से कैलाश कुमार (32) पुत्र ललित राम घायल हो गया था. जिसे अस्पताल लाने के लिए कपकोट से 108 माजखेत गई. वहीं, एंबुलेंस रातभर भनार में फंसी रही. आज सुबह नाले का पानी कम होने पर एंबुलेंस आगे बढ़ पाई.

बागेश्वर: भारी बारिश एक बार फिर बागेश्वर जिले में तबाही मचाने लगी है. कपकोट, दुगनाकुरी और कांडा क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कांडा के कपूरी में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया. वहीं, सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग से आए मलबे से करीब एक हेक्टेयर जमीन बह गई.

भारी बारिश की वजह से एक घराट (पनचक्की) भी क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, कपकोट के भनार में सड़क पर मलबा आने से घायल को लेने को गई एंबुलेंस रातभर फंसी रही. आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह हुई बारिश से कपूरी निवासी शिव राम पुत्र देव राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया. शिव राम सहित परिवार के पांच सदस्यों ने किसी दूसरे जगह शरण ले रखी है.

ये भी पढ़ें: पांबदी के बावजूद उत्तरकाशी में दिखे 5 कांवड़िए, पुलिस प्रशासन पर उठे सावल

दुगनाकुरी तहसील के बास्ती में शुक्रवार की रात को अतिवृष्टि से 5 परिवारों की एक हेक्टेयर जमीन मलबे से पट गई. सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग पर कई स्थानों में मलबा आ गया. कांडा के एसडीएम राकेश तिवारी ने मौके का मुआयना कर प्रभावितों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

भारी बारिश ने मचाई तबाही

वहीं, कपकोट के भनार गांव में भारी बारिश से नाला उफान पर आ गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं, शुक्रवार कोमाजखेत में छत से गिरने से कैलाश कुमार (32) पुत्र ललित राम घायल हो गया था. जिसे अस्पताल लाने के लिए कपकोट से 108 माजखेत गई. वहीं, एंबुलेंस रातभर भनार में फंसी रही. आज सुबह नाले का पानी कम होने पर एंबुलेंस आगे बढ़ पाई.

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.