बागेश्वर: चीर बंधन के साथ ही पहाड़ में खड़ी होली का रंगारंग आगाज हो गया है. नगर के बाबा बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने चीर बंधन कर होली गायन किया. भगवान शिव को अबीर-गुलाल अर्पित कर सबके जीवन में होली के रंगों की तरह खुशियां देने का आशीर्वाद मांगा.
बागनाथ मंदिर में सुबह साढ़े दस बजे चीर बंधन कार्यक्रम हुआ. होल्यारों ने होली गीत 'कैलै बांधी चीर हो रघुनंदन राजा' गाते हुए चीर बांधी. इससे पूर्व भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर अबीर, गुलाल और रंग अर्पित किया गया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में महिलाओं के सिर चढ़ा होली का खुमार, देखें VIDEO
इसके बाद होल्यारों ने बागनाथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए 'सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन' और 'हां जी शंभो तुम बसे कैलाश में' आदि होली गीत गाए. इस दौरान होल्यारों ने भगवान बागनाथ से पूरे विश्व में सुख और शांति बनाए रखने और कोरोना महामारी से जल्द विश्व को निजात दिलाने का भी आशीर्वाद मांगा.