बागेश्वरः भागीरथी में स्लॉटर हाउस निर्माण के लिए चयनित जमीन का विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने एसडीएम और ईओ का घेराव कर स्लॉटर हाउस निर्माण पर आपत्ति जताई है. हिंदूवादी संगठनों ने भी प्रदर्शन में भागीदारी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, स्लॉटर हाउस को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
दरअसल, एसडीएम हरगिरी और ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी चयनित जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. जमीन के निरीक्षण की सूचना मिलते ही विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने मौके पर जाकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम और ईओ का घेराव करते हुए नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर स्लॉटर हाउस बनाया जा रहा है, उसके पास गुरजाणी और पापरागैर गधेरा बहते हैं. इन गधेरों का पानी पीने और अन्य कार्यों में प्रयुक्त होता है. क्षेत्र में किसी की मृत्यु होने पर इन्हीं स्थानों पर क्रियाकर्म कराया जाता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से फंसे थे पांच लोग, NDRF ने किया रेस्क्यू
वहीं, चयनित जमीन के 100 मीटर की दूरी पर भनेरिया देवता और 50 मीटर की दूरी पर मां मनसा देवी का मंदिर है. इन मंदिरों में समय-समय पर पूजा-पाठ, अखंड रामायण आदि धार्मिक गतिविधियां होती हैं. विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बागेश्वर को धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है. प्रशासन को इसके महत्व को देखते हुए मीट मार्केट को शहर से बाहर खोलना चाहिए था, लेकिन अब धार्मिक स्थलों के समीप स्लॉटर हाउस बनाने का प्रयास चल रहा है. जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जबरन स्लॉटर हाउस बनाने का प्रयास किया गया तो क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा.