बागेश्वर: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी (snowfall in Bageshwar) हो रही है. पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के गांव बर्फ से लकदक हो गए हैं. इन इलाकों में कही तीन से चार फिट तो कही तीन-चार इंच तक बर्फ गिरने की सूचना है. बर्फबारी के कारण रिखाड़ी से वाछम जाने वाली सड़क बंद हो गई है. पिछले 24 घंटे में गरुड़ में 22.50 एमएम, कपकोट में 12.50 एमएम, बागेश्वर में 7.50 एमएम बारिश हुई.
उच्च हिमालयी क्षेत्रों के निकटवर्ती क्षेत्र वाछम, धूर, कुंवारी, तीख, सोराग, खाती, डौला, समडर, झूनी, खलझूनी, गोगिना, रातिरकेटी, हाम्टीकापड़ी, मल्खाडुंगरचा, बदियाकोट, किलपारा क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है.
पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, येलो अलर्ट
वाछम को जाने वाली सड़क पर तीन से चार इंच बर्फ जमा हो गई है. सड़क बर्फ से पटने के कारण यातायात प्रभावित हो गया है. कपकोट के लीती से मिली जानकारी के अनुसार उस क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. लीती क्षेत्र में बर्फ भी गिरी लेकिन बारिश के कारण जम नहीं पाई. बारिश और बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बारिश, बर्फबारी के कारण कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.