बागेश्वर: पिंडर घाटी समेत सरयू घाटी के गांवों में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते रिखाड़ी-वाछम और कर्मी-बदियाकोट मोटर मार्ग बाधित हो गया है. जिससे पिंडर घाटी के तमाम गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. वहीं, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर तहसील क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है. वहीं पिंडर घाटी के खाती, वाछम, जातोली, बदियाकोट, कुंवारी, धूर समेत दर्जनों गांवों में हिमपात हो रहा है.
पढ़ें: मसूरी में अचानक बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
इन क्षेत्रों में करीब एक फीट तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो गए हैं. उन्हें बिजली और पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी से पिंडर घाटी में बिजली का संकट गहरा गया है.