बागेश्वर: उत्तराखंड में मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखीं हैं. पहाड़ी जिलों में जहां जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी जिलों में बारिश का दौरा जारी है. बागेश्वर में इन दिनों जमकर बर्फ गिर रही है, जिस कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. भारी बर्फबारी को देखते आपदा विभाग को अलर्ट किया गया है.
बागेश्वर जिले में हुई बर्फबारी से जहां किसान खुश नजर आ रहा हैं तो वहीं आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. ताजा हालात की बात करें तो बर्फबारी से झूनी, खलझूनी, गोगिना, रातिरकेटी, हम्टीकापड़ी, मल्खाडॅुगरचा, बदियाकोट, किलपारा, कुवारी, समडर, डौला, तीख, सौराग, खाती, बााााछ और धूर इत्यादि स्थानों में लगभग 1 से 2 फीट तक बर्फ जमीं हुई है. बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
पढ़ें- राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की घोषणा, धसपड़ गांव को मिला 'बेस्ट विलेज पंचायत' का अवॉर्ड
गरुड़ तहसील में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है. कपकोट तहसील में 15 और बागेश्वर में सबसे कम 10 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बारिश को किसानों ने बेहतर बताया. उनका कहना है कि अब जिले में फल और सब्जी के उत्पादन को लाभ मिलेगा और रबी की फसल बेहतर होगी.
वहीं जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के दौर लगातार जारी है. टीमों को अलर्ट कर दिया गया है, जहां भी बर्फबारी हो रही उन जगहों पर जेसीबी मशीन तैनात की गई है. अभी तक किसी भी तरह की आपदा की कोई सूचना सामने नहीं आई है.
नैनीताल में भी बर्फबारी की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे आ गया है. नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जिले की आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट किया गया है. नैनीताल में भारी बर्फबारी वाले इलाकों को चिन्हित कर जेसीबी मशीन तैनात की गई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.