बागेश्वर: गिरेछिना मोटर मार्ग द्वारिकाधीश मंदिर के पास पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते पूरी तरह बंद हो गया है. सोमेश्वर को जोड़ने वाले इस मोटरमार्ग को बंद हुए 8 दिन हो गए हैं. ऐसे में 22 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है.
बता दें कि ये सड़क अमसरकोट, जोलकाण्डे, बोरगांव, बिजोरिया, धारी, डोबा, चौहना, गाड़िया, सात, रतबे, चामी, क्वेराली, सयूनी, गिरेछीना समेत कई गांवों को जोड़ती है. हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस सड़क को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन पहाड़ी पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते सड़क नहीं खुल पायी है.
यह भी पढ़ें-World Mental Health Day: पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा संख्या में डिप्रेशन की शिकार
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से गांवों में राशन का संकट बढ़ता जा रहा है. घरेलू उपयोग का सामान कंधे में लादकर जोखिम भरे रास्ते से पैदल ले जाना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-रंगारंग कार्यक्रम के साथ रानीखेत महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित
वहीं, किसी के बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल लाने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है. इस क्षेत्र के वाहन चालकों के वाहन फंसे हुए हैं. जिससे उनके सामने रोजी- रोटी का संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों ने जल्द सड़क खोलने की मांग की है. जल्द सड़क नहीं खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 12,094 प्रत्याशियों की किस्मत पर लगेगी मुहर
वहीं, जिलाधिकारी का कहना है कि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. PWD विभाग ने सड़क खोलने के लिए तीन जेसोबी मशीनें लगाई थी. लेकिन पहाड़ी के लगातार खिसकने के चलते काम करने में खतरा है. उन्होंने कहा कि जेसीबी चालकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए काम रोक गया है. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द सड़क को खोलने के लिए प्रयास किया जाएगा.