बागेश्वर: युवा कारोबारी के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. वहीं इस मामले में बागेश्वर जिला अधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है. हालांकि पहले से ही इस मामले की जांच सीओ द्वारा की जा रही है. लेकिन सीओ की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए.
मजिस्ट्रेट जांच की भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक ने आरोपित एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मेदारी पिथौरागढ़ जिले के संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवाल दी गई है. उन्हें 15 दिन के अंदर जांच जिला प्रशासन को सौंपनी होगी.
पढ़ें- शराब कांड: दून अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से किया मना, दे रहा यह तर्क
15 सितंबर को हुई इस घटना के बाद लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. पहले दिन तो मामले को दबाने की कोशिश की गई थी. लेकिन बाद में दबाव बढ़ने के साथ ही जैसे ही जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. तुरंत पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने एसआई अकरम अहमद, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, आरक्षी रमेश गाड़िया व आरक्षी चालक महेन्द्र सिंह जीना को निलंबित कर दिया.
पढ़ें- जहरीली शराब कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी, ठेके से खरीदने के बाद करता था बिक्री
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि कई संगठनों ने उनसे निष्पक्ष जांच की मांग की थी. कुमाऊं आयुक्त की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.