बागेश्वर: दूरस्थ गांव वाछम में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार मकान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान भी जल गया. वहीं, इस आग में 6 माह की बच्ची घर में फंस गई थी, जिसे उसके पिता ने जान जोखिम में डालकर बचाया.
ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने गांव जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला सका है. बता दें कि वाछम गांव में महेश कुमार पुत्र जवाहर राम के मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दीपक राम, पुष्कर राम और हरीश कुमार के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया.
आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए. घटना के समय महेश कुमार की 6 माह की बच्ची घर के भीतर थी. महेश कुमार ने जान की परवाह किए बिना आग की लपटों के बीच जाकर घर से बच्ची को सुरक्षित निकाला. वहीं, इस घटना में महेश के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से महेश के घर में रखा ढाई तोला सोना, 62 हजार नकद, आवास योजना की पहली किश्त 60 हजार रुपया जल गया.
ये भी पढ़ें: पीड़ित महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए वन विभाग की पहल, नर्सरी के लिए दिया अनुदान
वहीं, दीपक कुमार का शैक्षिक प्रमाणपत्र, 3 तोला सोना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिली ऋण राशि पूरी तरह से जल गया. पुष्कर राम का भी दो तोला सोना, 8 हजार नकदी, फर्नीचर आग लगने से खाक हो गया.
वहीं, हरीश कुमार के घर में रखा सारा सामान राशन जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रभावित परिवारों को 60-60 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.