बागेश्वर: जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मंडलसेरा के जोशी गांव में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर तीन बच्चे और एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. बागेश्वर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. चारों शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है.
वहीं, एक ही घर में एक महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जोशी गांव में एक घर में महिला और तीन बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करना पड़ा महंगा, बरेली से दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि महिला का पति 10 मार्च से लापता बताया जा रहा है. गुरुवार की शाम घिरौली जोशी गांव के कुछ युवकों को एक घर से दुर्गंध आती महसूस हुई. उन्होंने देहरादून में रहने वाले मकान मालिक गोविंद बिष्ट और पुलिस को फोन से सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी और एसडीएम हरगिरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो भीतर से कुंडी लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जब पुलिस ने अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस ने कमरे में देखा एक बिस्तर में महिला का शव पड़ा था. जबकि उससे कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह तीन बच्चों के शव थे. सीओ कंडारी ने बताया मृतका नीमा पत्नी भूपाल राम के अलावा उसकी बेटी अंजलि (13 वर्ष), बेटा कृष्णा (7वर्ष) और भाष्कर (डेढ़ साल) का शव घर के अंदर से मिला है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.