ETV Bharat / state

Forest Fire: बागेश्वर में बहुली के जंगल में लगी आग, वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 11:04 AM IST

बागेश्वर के जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. बुधवार देर शाम बहुली के जंगल में आग लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Uttarakhand forest fire season 2023
बागेश्वर के बहुली के जंगल में लगी आग

बागेश्वर: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में बागेश्वर के बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत बाद देर रात आग पर काबू पाया, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग ने 15 फरवरी से 15 जून के बीच के समय को फायर सीजन घोषित कर रखा है और ये समय विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है.

बागेश्वर के जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जिले के कांडा, बागेश्वर, कपकोट और काफलीगैर के वनों में आग लगने से काफी वन संपदा को नुकसान हो चुका है. इसी बीच बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई थी, जिससे आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: वर्ल्ड बैंक भी देगा फंड, क्या 47 करोड़ के बजट से बुझेगी जंगलों की आग?

रेंजर श्याम सिंह करायत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और टीम ने देर रात आग पर काबू पाया. रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि होली के दौरान लोग जंगलों में जाकर पार्टी कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग खाना पकाने, बीड़ी, सिगरेट जलाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. जिससे जंगल जल रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी देने को कहा जिससे वनों को जलाने वालों को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.

बागेश्वर: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में बागेश्वर के बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत बाद देर रात आग पर काबू पाया, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग ने 15 फरवरी से 15 जून के बीच के समय को फायर सीजन घोषित कर रखा है और ये समय विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है.

बागेश्वर के जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जिले के कांडा, बागेश्वर, कपकोट और काफलीगैर के वनों में आग लगने से काफी वन संपदा को नुकसान हो चुका है. इसी बीच बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई थी, जिससे आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: वर्ल्ड बैंक भी देगा फंड, क्या 47 करोड़ के बजट से बुझेगी जंगलों की आग?

रेंजर श्याम सिंह करायत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और टीम ने देर रात आग पर काबू पाया. रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि होली के दौरान लोग जंगलों में जाकर पार्टी कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग खाना पकाने, बीड़ी, सिगरेट जलाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. जिससे जंगल जल रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी देने को कहा जिससे वनों को जलाने वालों को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.