बागेश्वरः उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं. बागेश्वर के मनकोट के जंगलों में फिर से आग देखने को मिली है. आग से जंगल और आस-पास के इलाकों में धुंआ फैल चुका है. धुएं से ग्रामीणों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं, वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है. विभाग अब बारिश का इंतजार कर रहा है.
बागेश्वर के मनकोट इलाके के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं. धधकते जंगल से इलाके में गर्मी का तापमान बढ़ गया है. धुएं के कारण वातावरण प्रदूषित हो गया है. दूसरी तरफ वन्य जीव भी संकट में आ गए हैं. वन विभाग का कहना है कि 15 जून तक वनाग्निकाल रहता है. हालांकि, आग बुझाने को लेकर वन विभाग बारिश पर निर्भर हो गया है.
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि वनों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को उक्त स्थानों पर भेजा जा रहा है. जंगलों की आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास हो रहा है. बागेश्वर में वनाग्नि से 250 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल चुके हैं. साथ ही अभी तक 163 घटनाएं हो चुकी हैं.