बागेश्वर: नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष प्रकाश हर्बोला ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कूड़ा निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास योजना, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने समेत नगर की विभिन्न समस्याओं से प्रकाश हर्बोला को अवगत कराया.
इस बैठक में नगर में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर लंबी चर्चा हुई. जिसमें पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित हो रहा है और इसका निस्तारण भी हो रहा है, लेकिन पालिका का अपना ट्रंचिंग ग्राउंड न होने से उन्हें परेशानी हो रही है. जबकि, डंपिंग जोन के लिए कुछ जगह चयनित की गई है लेकिन उस जमीन का अभी मालिकाना हक नहीं मिल पाया है.
वहीं, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने प्रकाश हर्बोला को नगर में सीवर लाइन नहीं होने से हो रही परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों की संख्या जिले में बहुत कम है. एक हजार की जनसंख्या में दो पर्यावरण मित्रों की संख्या को बढ़ाकर चार करने की मांग की है. उत्तरायणी मेले के भव्य आयोजन पर मंत्री ने खुशी जताई. जिस पर दर्जाधारी मंत्री हर्बोला ने पालिकाध्यक्ष को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. लंबित समस्याओं को शासन स्तर से दूर करने का भरोसा दिया.
पढ़ें- उत्तराखंड पर मेहरबान है मोदी सरकार, रोजगार क्षेत्र में मिलेगा बड़ा बजट: हरक सिंह रावत
साथ ही ईओ राजदेव जायसी ने जब बताया कि बागेश्वर में डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 34 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है तो पालिका की इस पहल पर दर्जा मंत्री हर्बोला ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इस मॉडल को अन्य पालिकाओं को अपनाने के लिए कहा जाएगा. नगर को स्वच्छ और पर्यावरण संरक्षण में सभी को आगे आना होगा.