ETV Bharat / state

बागेश्वर में पिरूल योजना के तहत होगा बिजली का उत्पादन, इतने लोगों ने किए आवेदन - Generation of electricity under Pirul yojna

बागेश्वर में पिरूल योजना के तहत 150 किलोवॉट बिजली का उत्पादन होगा. इसके लिए 5 लोगों ने आवेदन किए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही यूनिट तैयार कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

bageshwar
पिरूल योजना के तहत होगा बिजली का उत्पादन
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:42 PM IST

बागेश्वर: पिरूल योजना के तहत जिले में जल्द ही 150 किलोवॉट बिजली का उत्पादन होगा. इसके लिए पांच लोगों ने आवेदन किया है. जल्द ही यूनिट तैयार कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा. बागेश्वर में चीड़ के जंगल को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पिरूल यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए थे.

पिरूल योजना के तहत जिले में पांच लोगों ने आवेदन किया है. चार लोगों ने 25 किलोवाट और एक आवेदन 50 किलोवाट के लिए किया गया है. 25 किलोवाट वालों को 25 हजार रुपए और 50 केवी वाले आवेदनकर्ता को 50 हजार रुपए जमा करने होंगे. वन विभाग से एमओयू साइन होते ही इस यूनिट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गरुड़, बागेश्वर में दो-दो और कपकोट में एक यूनिट लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी

परियोजना प्रबंधक रॉकी कुमार का कहना है कि अगर यह इकाईयां पूरी क्षमता से काम करती हैं तो 3,600 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. उर्जा निगम इन उद्योगों से 4 रुपए 49 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आम लोगों को पिरूल योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साढ़े तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से पिरूल खरीदा जाएगा, जिसमें दो रुपए यूनिट संचालक और डेढ़ रुपए वन विभाग देगा.

ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन: राहत बचाव कार्य जारी, अब तक 11 शव बरामद

वहीं, परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पिरूल योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अब जल्द ही इसकी यूनिट शुरू होने की संभावना है. वहीं, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भाष्करानंद पांडे ने बताया कि साइट का चयन होने के बाद निगम की ओर से आवेदन कर्ताओं को तकनीकी सहयोग दिया जाएगा. बिजली लाइन लगाने में उनको मदद दी जाएगी. साथ ही बिजली खरीदने के लिए भी बकायदा अनुबंध होगा.

बागेश्वर: पिरूल योजना के तहत जिले में जल्द ही 150 किलोवॉट बिजली का उत्पादन होगा. इसके लिए पांच लोगों ने आवेदन किया है. जल्द ही यूनिट तैयार कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा. बागेश्वर में चीड़ के जंगल को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पिरूल यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए थे.

पिरूल योजना के तहत जिले में पांच लोगों ने आवेदन किया है. चार लोगों ने 25 किलोवाट और एक आवेदन 50 किलोवाट के लिए किया गया है. 25 किलोवाट वालों को 25 हजार रुपए और 50 केवी वाले आवेदनकर्ता को 50 हजार रुपए जमा करने होंगे. वन विभाग से एमओयू साइन होते ही इस यूनिट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गरुड़, बागेश्वर में दो-दो और कपकोट में एक यूनिट लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी

परियोजना प्रबंधक रॉकी कुमार का कहना है कि अगर यह इकाईयां पूरी क्षमता से काम करती हैं तो 3,600 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. उर्जा निगम इन उद्योगों से 4 रुपए 49 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आम लोगों को पिरूल योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साढ़े तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से पिरूल खरीदा जाएगा, जिसमें दो रुपए यूनिट संचालक और डेढ़ रुपए वन विभाग देगा.

ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन: राहत बचाव कार्य जारी, अब तक 11 शव बरामद

वहीं, परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पिरूल योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अब जल्द ही इसकी यूनिट शुरू होने की संभावना है. वहीं, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भाष्करानंद पांडे ने बताया कि साइट का चयन होने के बाद निगम की ओर से आवेदन कर्ताओं को तकनीकी सहयोग दिया जाएगा. बिजली लाइन लगाने में उनको मदद दी जाएगी. साथ ही बिजली खरीदने के लिए भी बकायदा अनुबंध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.