बागेश्वर: बैजनाथ पुलिस ने 36.05 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दलबल के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान थाना गेट से करीब 30 मीटर आगे बागेश्वर की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति तपन राना पुत्र संतोष राना निवासी शांति बाजार कॉलोनी, जगतपुर थाना रुद्रपुर उधमसिंहनगर के कब्जे से 36.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
पढ़ें- काशीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार, सरगना फरार
पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से ही स्मैक के साथ गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थाना बैजनाथ में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है.