बागेश्वर: पिंडर घाटी के बदियाकोट-किलपारा-कुंवारी मोटर मार्ग में जेसीबी खाई में गिरने से चालक (ऑपरेटर) की मौत हो गई है. पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद चालक के परिजन शोक में डूब गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम बदियाकोट-किलपारा-कुंवारी मोटर मार्ग में कार्य कर रही जेसीबी मशीन सड़क की दीवार गिरने से खाई में जा गिरी, जिससे चालक गिरीश लाल (28) पुत्र भवानी राम, निवासी छौना, बागेश्वर को संभलने का मौका तक नहीं मिला. जेसीबी करीब 100 मीटर नीचे गिरी. इस दौरान परिचालक बीच में ही छिटक कर गिर गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- गिफ्ट सेंटर और ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख
ग्रामीणों की सूचना के बाद थानाध्यक्ष मदन लाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रात के समय शव को खाई से निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में परेशानी आई. वहीं, सड़क बंद होने के कारण पुलिस टीम आज शव को लेकर कपकोट पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें- कुंभ में फर्जी कोविड टेस्ट का मामला, आरोपी कंपनी का 3 करोड़ का पेमेंट रोका
जेसीबी गिरने की सूचना के बाद रेस्क्यू पर गई पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी मौसम की मार झेेलनी पड़ी. खराब मौसम के चलते सड़क बदहाल हो गई, जिसमें पुलिस और एसडीआरएफ टीम का वाहन फंस गया. वाहन को बमुश्किल मलबे से बाहर निकाला जा सका.