बागेश्वर: कांडेकन्याल गांव के 35 परिवारों के लिए आजतक कोई पेयजल योजना नहीं बन पाई है. यहां 21 परिवार अनूसूचित जाति के हैं. गांव का पौराणिक नौला सूख गया है. जल संस्थान का हैंडपंप चार माह से भी अधिक समय से खराब है. महिलाओं, स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है. इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जल संस्थान से पेयजल टैंकर भेजने व जल संस्थान का हैंडपंप ठीक करवाने की गुहार लगाई है. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें: छानी में आग लगने से 70 बकरियों की मौत, पशुपालकों ने मांगा मुआवजा
जल संस्थान के जेई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या के मद्देनजर बागेश्वर से पेयजल टैंकर भेजा जा रहा है. अगर अब भी आपूर्ति सभी परिवारों को नहीं हो पा रही तो हफ्ते में दो दिन पेयजल टैंकर भेजने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही खराब हैंडपंप को ठीक किया जाएगा.
विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि उक्त गांव को पेयजल आपूर्ति हरहाल में पूरी होगी. फिलहाल टैंकर से आपूर्ति के लिए जल संस्थान से बोला गया है. आने वाले समय में इस गांव को हर घर नल जल योजना से जोड़कर पेयजल की सुनिश्चितता करवाई जाएगी.