ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्यों ने योग करते हुए किया धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी - बागेश्वर न्यूज

जिला पंचायत बागेश्वर में बजट की अनिमियताओं और नियुक्तियों में हुई धांधली को लेकर जिला पंचायत सदस्य 7 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी सदस्यों ने योग करते हुए धरना दिया.

Bageshwar
जिला पंचायत सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:04 PM IST

बागेश्वर: जिला पंचायत के 9 सदस्य जिला पंचायत में बजट की अनिमियताओं को लेकर पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं. सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने योग करते हुए धरना दिया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.

दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 8 जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे हैं. ये धरना जिला पंचायत बागेश्वर में बजट की अनिमियताओं और नियुक्तियों में हुई धांधली को लेकर दिया जा रहा है. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से अनियमितताओं की जांच की मांग कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए धरना दिया.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: IMA के जेंटलमैन कैडेट्स और अधिकारियों ने किया योग

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐंठानी ने कहा कि 55 प्रतिशत धन विवेकाधीन कोष बताकर रख लिया जा रहा है. नियुक्तियों में धांधली भी हुई है. इसके अलावा नियोजन समिति का गठन नियमानुसार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की जब तक हमारी सभी मांगें नही मानी जाती तबतक हम धरना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: बीओपी उत्तराखंड में तैनात हिमवीरों ने दिया दुनिया को योग का संदेश

वहीं, जिला पंचायत सदस्य सुरेश खेतवाल ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के में जिला पंचायत में जमकर मनमानी हो रही है. जिला पंचायत में गंभीर आरोप लगने के बाद जांच नहीं कराई जा रही है. वहीं, उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो रिमोट कंट्रोल से काम कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी सभी मांगें नहीं मानीं गईं, तो वो आमरण अनशन भी करेंगे.

बागेश्वर: जिला पंचायत के 9 सदस्य जिला पंचायत में बजट की अनिमियताओं को लेकर पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं. सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों ने योग करते हुए धरना दिया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.

दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 8 जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे हैं. ये धरना जिला पंचायत बागेश्वर में बजट की अनिमियताओं और नियुक्तियों में हुई धांधली को लेकर दिया जा रहा है. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य पिछले 7 दिनों से अनियमितताओं की जांच की मांग कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए धरना दिया.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: IMA के जेंटलमैन कैडेट्स और अधिकारियों ने किया योग

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐंठानी ने कहा कि 55 प्रतिशत धन विवेकाधीन कोष बताकर रख लिया जा रहा है. नियुक्तियों में धांधली भी हुई है. इसके अलावा नियोजन समिति का गठन नियमानुसार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की जब तक हमारी सभी मांगें नही मानी जाती तबतक हम धरना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: बीओपी उत्तराखंड में तैनात हिमवीरों ने दिया दुनिया को योग का संदेश

वहीं, जिला पंचायत सदस्य सुरेश खेतवाल ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के में जिला पंचायत में जमकर मनमानी हो रही है. जिला पंचायत में गंभीर आरोप लगने के बाद जांच नहीं कराई जा रही है. वहीं, उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो रिमोट कंट्रोल से काम कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी सभी मांगें नहीं मानीं गईं, तो वो आमरण अनशन भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.