बागेश्वरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रामनवमी पर्व पर भी बागेश्वर के मंदिरों में श्रद्धालु नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ेंः रामनवमी: गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी, कोरोना का दिखा असर
रामनवमी पर कुमाऊं की काशी बागेश्वर के बाबा बागनाथ मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की भारी कमी देखी गई. यहां तक कि मंदिर में पुजारी भी नदारद रहे. दूसरी तरफ बाजारों भी सन्नाटा पसरा रहा. बता दें कि बागेश्वर के मुख्य बाजार में अलग-अलग विकासखंडों से करीब 500 से ज्यादा वाहनों से हर रोज ग्रामीण खरीददारी करने आते हैं. लेकिन नई कोरोना गाइडलाइन के कारण शहर से भीड़ गायब नजर आई.