ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने खड़िया खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुनीं लोगों की परेशानियां

कोर्ट कमिश्नर ने बागेश्वर के देवली गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान कोर्ट कमिश्नर ने लोगों की समस्याओं को सुना और खनन से प्रभावित मकानों का निरीक्षण किया. बताते चलें कि गांव के लोग खड़िया खनन का विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:35 AM IST

कोर्ट कमिश्नर ने खड़िया खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण

बागेश्वर: देवली गांव में हुए नुकसान को लेकर हाइकोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने गांव में खनन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कोर्ट कमिश्नर को अपने गांव में हुए नुकसान की जानकारी दी और मकानों में पड़ी दरारों को भी दिखाया. याचिकाकर्ताओं और पट्टेधारकों की मौजूदगी में जांच टीम ने लोगों की बात सुनी. साथ ही जमीन की नाप-जोख भी की.

देवली गांव के लोगों ने गांव में हो रहे खड़िया खान से उनके खेतों को नुकसान होने का आरोप लगाया है. मामला लंबे समय से हाईकोर्ट में चल रहा है. याचिकाकर्ताओं की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि ‌नरेश चंद्र भट्ट ने हाईकोर्ट में खेतों को हुए नुकसान की जांच की अपील की थी. याचिकाकर्ता की अपील पर हाईकोर्ट ने जांच के लिए अधिवक्ता प्रियंका अग्रवाल को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी. कोर्ट कमिश्नर, एसडीएम हरगिरि, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, कानूनगो आनंद पुरी गोस्वामी और पटवारी जगत सिंह कोरंगा जांच के लिए गांव पहुंचे.
पढ़ें-वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रहा भूधंसाव, सहमे कर्मचारी

याचिकाकर्ताओं और पट्टेधारकों की मौजूदगी में जांच टीम ने लोगों की बात सुनी. जांच टीम ने चार स्थानों पर खेतों की नाप-जोख की. कोर्ट कमिश्नर जांच रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट में पेश करेंगे. मामले में कोर्ट कमिश्नर और एसडीएम ने हाईकोर्ट का मामला बताते हुए कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. खनन के विरोध में खड़े नरेश चंद्र भट्ट, विशन दत्त भट्ट आदि ने बताया कि गांव के 29 लोग खनन का विरोध कर रहे हैं. पट्टाधारक ने एनओसी लेने में नियमों की अनदेखी की है. फिलहाल ये मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

कोर्ट कमिश्नर ने खड़िया खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण

बागेश्वर: देवली गांव में हुए नुकसान को लेकर हाइकोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने गांव में खनन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कोर्ट कमिश्नर को अपने गांव में हुए नुकसान की जानकारी दी और मकानों में पड़ी दरारों को भी दिखाया. याचिकाकर्ताओं और पट्टेधारकों की मौजूदगी में जांच टीम ने लोगों की बात सुनी. साथ ही जमीन की नाप-जोख भी की.

देवली गांव के लोगों ने गांव में हो रहे खड़िया खान से उनके खेतों को नुकसान होने का आरोप लगाया है. मामला लंबे समय से हाईकोर्ट में चल रहा है. याचिकाकर्ताओं की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि ‌नरेश चंद्र भट्ट ने हाईकोर्ट में खेतों को हुए नुकसान की जांच की अपील की थी. याचिकाकर्ता की अपील पर हाईकोर्ट ने जांच के लिए अधिवक्ता प्रियंका अग्रवाल को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी. कोर्ट कमिश्नर, एसडीएम हरगिरि, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, कानूनगो आनंद पुरी गोस्वामी और पटवारी जगत सिंह कोरंगा जांच के लिए गांव पहुंचे.
पढ़ें-वन विभाग की आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रहा भूधंसाव, सहमे कर्मचारी

याचिकाकर्ताओं और पट्टेधारकों की मौजूदगी में जांच टीम ने लोगों की बात सुनी. जांच टीम ने चार स्थानों पर खेतों की नाप-जोख की. कोर्ट कमिश्नर जांच रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट में पेश करेंगे. मामले में कोर्ट कमिश्नर और एसडीएम ने हाईकोर्ट का मामला बताते हुए कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. खनन के विरोध में खड़े नरेश चंद्र भट्ट, विशन दत्त भट्ट आदि ने बताया कि गांव के 29 लोग खनन का विरोध कर रहे हैं. पट्टाधारक ने एनओसी लेने में नियमों की अनदेखी की है. फिलहाल ये मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.