बागेश्वर: जिले में नवनिर्मित बस स्टेशन का 19 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बिलौनसेरा स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम बस अड्डे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसमें अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार सुबह 11 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 12 बजे बागेश्वर डिग्री कॉलेज हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद वह बिलौनसेरा स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के बागेश्वर दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स ने सफलता के दिये टिप्स, अनुभव किये साझा
बता दें कि बागेश्वर की जनता लंबे समय से रोडवेज बस अड्डे की मांग कर रही थी. रोडवेज बस अड्डा बनने से बागेश्वर की जनता को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली आदि जगहों पर आवागमन के लिए निरंतर बस सेवाएं मिल पाएंगी. बागेश्वर में रोडवेज बस स्टेशन की मांग वर्षों पुरानी है.
पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी आदि जगहों के आवागमन में वाहनों की कमी के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अतिरिक्त किराया देकर यात्री छोटे टैक्सी वाहनों से यात्रा करने को मजबूर थे. लेकिन अब बागेश्वर में रोडवेज बस स्टेशन बनने के बाद लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद है.