ETV Bharat / state

बृजेश हत्याकांडः पहले बुलाया घर फिर पति के साथ मिलकर पत्नी ने पीट-पीट कर कर दी हत्या और फेंक दिया जंगल में

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 11:31 PM IST

बागेश्वर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए हत्याकांड में करीब 9 दिन बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला पर अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है. आरोपी महिला का पति पहले से ही जेल में बंद है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बागेश्वर: बृजेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने नया खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है.

बृजेश हत्याकांड

बागेश्वर तहसील के पटवारी क्षेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी कपकोट निवासी के रूप में हुई. मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी दिखाई और हत्याकांड में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

पढे़ं- देवभूमि को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद, 900 परिवारों के खाते में आई धनराशि

मामला रेगुलर पुलिस के हाथ में आते ही पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स और मोबाइल कॉल की डिटेल निकाली. जिससे मामले में नया मोड़ सामने आया, पता चला कि हत्यारे की पत्नी ने ही उसे घर बुलाया था.

पुलिस के अनुसार आरोपी पति और पत्नी ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद शव को गुनाकोट के जंगलों में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया. साथ ही एक नाबालिग को भी पुलिस ने बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग का भी इस हत्याकांड में सहयोग था. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

बता दें कि राजस्व पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पत्नी ने मृतक बृजेश से प्रेम-प्रसंग होने की बात कबूली थी. राजस्व पुलिस के अनुसार छह माह से अधिक समय से वे एक दूसरे को जानते थे. मृतक बृजेश को मारने के लिए पीछे से वार किया गया था.

बागेश्वर: बृजेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने नया खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है.

बृजेश हत्याकांड

बागेश्वर तहसील के पटवारी क्षेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी कपकोट निवासी के रूप में हुई. मृतक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में तेजी दिखाई और हत्याकांड में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

पढे़ं- देवभूमि को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद, 900 परिवारों के खाते में आई धनराशि

मामला रेगुलर पुलिस के हाथ में आते ही पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स और मोबाइल कॉल की डिटेल निकाली. जिससे मामले में नया मोड़ सामने आया, पता चला कि हत्यारे की पत्नी ने ही उसे घर बुलाया था.

पुलिस के अनुसार आरोपी पति और पत्नी ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद शव को गुनाकोट के जंगलों में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया. साथ ही एक नाबालिग को भी पुलिस ने बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग का भी इस हत्याकांड में सहयोग था. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

बता दें कि राजस्व पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पत्नी ने मृतक बृजेश से प्रेम-प्रसंग होने की बात कबूली थी. राजस्व पुलिस के अनुसार छह माह से अधिक समय से वे एक दूसरे को जानते थे. मृतक बृजेश को मारने के लिए पीछे से वार किया गया था.

Intro:एंकर - बागेश्वर राजस्व पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी अवैध संबंधनो के चलते पति ने प्रेमी की करी हत्या 20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी क्षेत्र के गुनाकोट में एक युवक लाश मिली थी। घटना के पांच दिन बाद राजस्व पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर हत्याकांड मै शामिल मुख्य आरोपी को किया था गिरफ्तार। करीब 9 दिन बाद हत्याकांड की असली सूत्रधार महिला को भी किया गिरफ्तार।

वीओ- दरसल बागेश्वर तहसील के पटवारी क्षेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी के कपकोट निवासी के रूप में हुई थी । मिर्तक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या मुक़दमा दर्ज करवाया था। बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए जाँच में तेजी दिखाते हुवे हत्याकांड मैं शामिल युवक को किया था गिरफ्तार।
मामला रेगुलर पुलिस के हाथ मे आते ही पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स व मोबाइल काल डिटेल्स खंगाली गयी। जिसके जरिए पता चला की हत्यारे की पत्नी और उसके बीच बीच कई मैसेज व कई मोबाइल कॉल्स हुई थी। सोशल मीडिया में दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी। युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था। जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा। और फिर पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को वाट्सप सन्देश भेज घर पर बुलाया । प्रेमी वर्तमान में दिल्ली नौकरी कर रहा था। दोनों पति - पत्नी द्वारा धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने घर बुला लिया। जहाँ आरोपी पति और पत्नी ने प्रेमी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया। दोनों के साथ साथ एक नाबालिक को भी पुलिस ने बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक ने हत्याकांड को अपनी आँखों से होते हुवे देखा है।

बाइट .1 - तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष कोतवाली ,बागेश्वरBody:वीओ- दरसल बागेश्वर तहसील के पटवारी छेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी के कपकोट निवासी के रूप में हुई थी । मिर्तक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या मुक़दमा दर्ज करवाया था। बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए जाँच में तेजी दिखाते हुवे हत्याकांड मैं शामिल युवक को किया था गिरफ्तार।
मामला रेगुलर पुलिस के हाथ मे आते ही पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट्स व मोबाइल काल डिटेल्स खंगाली गयी। जिसके जरिए पता चला की हत्यारे की पत्नी और उसके बीच बीच कई मैसेज व कई मोबाइल कॉल्स हुई थी। सोशल मीडिया में दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी। युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था। जब इसकी भनक महिला के पति को लगी वो आग बबूला हो उठा। और फिर पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को वाट्सप सन्देश भेज घर पर बुलाया । प्रेमी वर्तमान में दिल्ली नौकरी कर रहा था। दोनों पति - पत्नी द्वारा धोखे से प्रेमी को दिल्ली से बागेश्वर अपने घर बुला लिया। जहाँ आरोपी पति और पत्नी ने प्रेमी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया। दोनों के साथ साथ एक नाबालिक को भी पुलिस ने बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक ने हत्याकांड को अपनी आँखों से होते हुवे देखा है।

बाइट .1 - तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष कोतवाली ,बागेश्वरConclusion:
Last Updated : Jul 30, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.