बागेश्वरः सरयू नदी पर 3.16 करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल एक तरफ को झुक गया है. पुल झुकने से कार्यदायी संस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पुल की हालत देखकर इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बनने से पहले ही पुल कहीं क्षतिग्रस्त न हो जाए.
सरयूबगड़ में बागनाथ मंदिर के पास सरयू नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है. 3.16 करोड़ की लागत से बन रहा 70 मीटर स्पान स्टील का यह पुल नुमाइश खेत के पास विकास भवन रोड पर जाकर मिलता है. उत्तरायणी मेले में नुमाइश खेत मैदान तक जाने के लिए लोगों को सरयू नदी पार करनी पड़ती है. नगरपालिका हर साल उत्तरायणी मेले के दौरान नदी पार करने के लिए एक लोहे का अस्थायी पुल तैयार करती है. जिसे मेला संपन्न होने के बाद हटा दिया जाता है. लंबे समय से इस समस्या के समाधान के लिए सरयू बगड़ से नुमाइश खेत तक जाने के लिए एक स्थायी पुल बनाने की मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून की पहली बारिश में ही खुली प्रशासन की पोल, 5 दिन से अंधेरे में हैं पिंडरघाटी के लोग
बागेश्वर विधायक चंदन राम दास ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनहित में पुल का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा था. प्रस्ताव पास होने के उपरांत पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग पुल बनाने का कार्य कर रही है. संस्था की लापरवाही से पुल तैयार होने से पहले ही एक ओर झुक गया है.
वहीं सहायक अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि जैक स्लिप होने से पुल एक तरफ झुक गया है. पुल का मुआयना कर लिया गया है. चेन पुलिंग से झुके हिस्से को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है.