बागेश्वर: झिरौली थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत छौना के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को झिरौली मैग्नेसाइट फैक्ट्री अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए पीएचसी ताकुला रेफर कर दिया गया. घायल चालक को आठ टांके लगे हैं, जबकि दो अन्य लोगों को कम चोटें लगी हैं. थानाध्यक्ष सुरभि राणा ने बताया कि आज देर शाम करीब सात बजे ये घटना घटी. इस हादसे में बिलौरी गांव निवासी चालक सुंदर सिंह, छौना निवासी हर्ष सिंह तथा गोपाल सिंह घायल हो गए हैं.
पढ़ें- चुनौतियों के लिए तैयार सेना के नये 'शूरवीर', प्रथम पग पार कर भरी नई उड़ान
जेई पर गिरा बिजली का जर्जर पोल
ओएफसी लाइन की मरम्मत करने गए बीएसएनएल के जेई पर बिजली का जर्जर पोल गिर गया. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के जेई गरुड़ निवासी पंकज फर्स्वाण कुछ कर्मचारियों के साथ रवाईखाल में ओएफसी की मरम्मत करने गए थे. मालूझाल के पास वह सड़क किनारे लाइन जोड़ रहे थे, तभी अचानक एक जर्जर पोल टूटकर सीधे जेई पर गिर गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर चोट आई हैं.