बागेश्वर/ऋषिकेश: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम पुष्कर धामी देश और विदेश के विभिन्न शहरों में रोड शो कर रहे हैं. जहां वे विभिन्न उद्योग घरानों के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर कई प्रस्तावों पर एमओयू साइन कर रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी गदगद नजर आ रही है. इसके लिए सीएम धामी का आभार जता रहे हैं. इसी कड़ी में बागेश्वर पहुंचे बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान और ऋषिकेश में भी प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई ने सीएम धामी के कार्यों का जमकर गुणगान किया.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी पारदर्शिता और सुशासन तरीके से राज्य चला रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ तमाम ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रहे हैं, जो यह साबित करता है कि वो लीक से हटकर युवा, महिला और आम जन के हित में काम कर रहे हैं. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी डबल इंजन की सरकार रही है, लेकिन वो राज्य को कितना लाभ दिला पाए, यह अंदाज इससे लग सकता है कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का विशेष पैकेज छीन लिया और राज्य की कांग्रेस सरकार और सांसद मूकदर्शक बने रहे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की लीडरशिप में करीब 94,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. जमरानी बांध परियोजना की वित्तीय स्वीकृति से तराई क्षेत्र का पांच दशकों पुराना इंतजार खत्म हो गया है. अब वो दिन दूर नहीं जब इस परियोजना के बनने से पूरे क्षेत्र के कायाकल्प का सभी गवाह बनेंगे. इससे हल्द्वानी और आसपास के लाखों लोगों और उनके खेतों की प्यास बुझेगी. साथ ही इस परियोजना से कई घर रोशन होंगे.
ये भी पढे़ंः अहमदाबाद में CM धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹20 हजार करोड़ के MoU साइन
उद्योग से युवाओं को मिलेगा रोजगारः उत्तराखंड से युवाओं का पलायन रोकने के लिए धामी सरकार ने विदेशी उद्योगपतियों का निवेश उद्योगों के माध्यम से राज्य में करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत लगातार मुख्यमंत्री धामी देश और विदेश में जाकर उद्योगपतियों से निवेश करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. राज्य में ढाई लाख करोड़ का निवेश करने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है. जिसमें से एक लाख करोड़ का निवेश का लक्ष्य सरकार पूरा कर चुकी है.
यह बातें ऋषिकेश पहुंचीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई ने कही. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को सिंगल विंडो के माध्यम से तमाम प्रकार की सुविधा सरकार देगी. टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी उद्योगपतियों को आकर्षित किया जा रहा है. लोकल फॉर वोकल का भी इन्वेस्टर समिट में सरकार पूरा ख्याल रखेगी. आगामी 8 और 9 दिसंबर को होने वाले समिट में सरकार अपने ढाई लाख करोड़ का निवेश करने का लक्ष्य भी पूरा कर लेगी.
यह निवेश होने से राज्य में लगने वाले उद्योगों की वजह से राज्य के करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया कि इन्वेस्टर समिट होने के बाद युवाओं को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने जा रहा है.