देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीते दिन 5 फरवरी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैलियों को संबोधित किया. वहीं, आज से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर आ रहे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा से सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आज और कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान वे कुमाऊं और गढ़वाल की अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'
उत्तरकाशी में पहली जनसभा: कार्यक्रम के अनुसार, जेपी नड्डा आज सुबह 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड उत्तरकाशी पहुंचेंगे. यहीं पर उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जेपी नड्डा गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
सहसपुर में डोर टू डोर प्रचार: उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सीधे देहरादून जिले के सहसपुर पहुंचेंगे. यहां वे सहसपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.
पढ़ें- 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, आप का घोषणा पत्र करेंगे जारी
डोईवाला में कार्यक्रम: इसके साथ ही जेपी नड्डा देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. डोईवाला के कार्यक्रम के बाद आज जेपी नड्डा देहरादून में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
7 फरवरी का कार्यक्रम: सात फरवरी सुबह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए बागेश्वर जाएंगे. बागेश्वर में सबसे पहले जेपी नड्डा बाबा बागनाथ के मंदिर जाएंगे. यहां वे मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद बागेश्वर में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास के लिए वोट मांगेंगे.
पिथौरागढ़ का कार्यक्रम: बागेश्वर के बाद जेपी नड्डा का अगला कार्यक्रम पिथौरागढ़ में है. दोपहर बाद पिथौरागढ़ में जेपी नड्डा बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
देहरादून कैंट में जनसभा: पिथौरागढ़ से जेपी नड्डा सीधे देहरादून आएंगे. यहां वे कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद शाम को ही जेपी नड्डा देहरादून एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए निकल जाएंगे.