बागेश्वर: नशा मुक्त अभियान के तहत बागेश्वर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 1 किलो 519 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ताकि युवाओं को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम और एसओजी टीम ने कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: 5 दिनों बाद भी नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण
चेकिंग अभियान के दौरान बाईपास रोड पर पुलिस टीम ने भरत सिंह दानू (19 वर्ष) निवासी ग्राम बाछम, बागेश्वर को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 1 किलो 519 ग्राम चरस मिला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.