ETV Bharat / state

बागेश्वर डीएम ने जनता दरबार में अधिकारियों के कसे पेंच, 25 शिकायतें दर्ज

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इसमें कुल 25 शिकायतें दर्ज हुईं. 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:15 AM IST

बागेश्वर: आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं. कई शिकायतों को डीएम ने अपने सामने निपटा दिया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो.

जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकॉर्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फॉलोअप भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जनता दरबार में मोहन सिंह ने काफलीगैर से असौ तक लगभग पांच सौ मीटर सड़क बनाने के अनुरोध के साथ ही मनरेगा के कार्य पूर्ण न होने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जीओ के अनुसार सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. सुरेश चन्द्र पांडे ने काण्डाधार में सीसी मार्ग बनाने का अनुरोध किया तो देवी दत्त पांडे ने मेहनरबूंगा बाईपास सड़क निर्माण से आवासीय भवन में आ रही दरारों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना बेहद कम, स्नोफॉल नहीं हुआ तो तेजी से पिघलेंगे ग्लेशियर

राजेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक वाहनों में सीनियर सिटीजन के साथ ही महिलाओं के लिए सीट रिजर्व करने की मांग रखी. इस पर जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. संजय सिंह सहित सरयू घाटी के लोगों ने पुंगरघाटी में जन औषधि केंद्र खोलने, विद्युत व्यवस्था सुचारू करने हेतु पूर्व की भांति क्षेत्र को कपकोट फीडर से जोड़ने की मांग रखी. कपकोट-पिण्डारी सड़क मार्ग की दशा ठीक करने का अनुरोध करते हुए क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. इस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत, पीएमजीएसवाई के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों का सख्त निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करने को कहा है. मण्डलसेरा निवासी आनन्द द्वारा अतिक्रमण हटाने व बंद नालियों को खुलवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए हैं.

बागेश्वर: आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं. कई शिकायतों को डीएम ने अपने सामने निपटा दिया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो.

जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकॉर्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फॉलोअप भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. जनता दरबार में मोहन सिंह ने काफलीगैर से असौ तक लगभग पांच सौ मीटर सड़क बनाने के अनुरोध के साथ ही मनरेगा के कार्य पूर्ण न होने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जीओ के अनुसार सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. सुरेश चन्द्र पांडे ने काण्डाधार में सीसी मार्ग बनाने का अनुरोध किया तो देवी दत्त पांडे ने मेहनरबूंगा बाईपास सड़क निर्माण से आवासीय भवन में आ रही दरारों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना बेहद कम, स्नोफॉल नहीं हुआ तो तेजी से पिघलेंगे ग्लेशियर

राजेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक वाहनों में सीनियर सिटीजन के साथ ही महिलाओं के लिए सीट रिजर्व करने की मांग रखी. इस पर जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. संजय सिंह सहित सरयू घाटी के लोगों ने पुंगरघाटी में जन औषधि केंद्र खोलने, विद्युत व्यवस्था सुचारू करने हेतु पूर्व की भांति क्षेत्र को कपकोट फीडर से जोड़ने की मांग रखी. कपकोट-पिण्डारी सड़क मार्ग की दशा ठीक करने का अनुरोध करते हुए क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. इस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत, पीएमजीएसवाई के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों का सख्त निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान करने को कहा है. मण्डलसेरा निवासी आनन्द द्वारा अतिक्रमण हटाने व बंद नालियों को खुलवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.