बागेश्वर: फरीदाबाद से पांच और गुरुग्राम से आए दो लोगों को जिला प्रशासन ने एहतियातन पर्यटक आवास गृह में क्वारंटाइन किया है. इससे पहले ही बागेश्वर जिला प्रशासन द्वारा 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. ऐसे में पर्यटक आवास गृह में क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 18 पहुंच गई है. जिला प्रशासन क्वारंटाइन किए गए लोगों की काउंसिलिंग भी करवा रहा है, ताकि लोग मानसिक तनाव से दूर रहें.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बागेश्वर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर रहा है. जिला प्रशासन ने पर्यटक आवास को क्वारंटाइन केंद्र बनाया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच राशन वितरण में 'झोल', अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड
डॉक्टर एंजल पटेल के मुताबिक शुक्रवार को जिले में 7 लोग दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं. जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद से 5 और गुरुग्राम से 2 लोग आए हैं. सभी लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. डॉक्टरों की टीम सुबह-शाम क्वारंटाइन किए गए लोगों का मेडिकल चेकअप कर रही है.