बागेश्वर: शनिवार को सोशल मीडिया पर कोतवाली में तैनात एक सिपाही का ऑडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वायरल ऑडियो में पुलिस और खनन माफिया के गठजोड़ की बात सामने आ रही है. ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में सख्त रवैया अख्तिायार कर लिया है. एसपी ने कोतवाली में तैनात सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-नैनीताल: मटन में मिर्च बनी हत्या का कारण, गांव में पसरा मातम
वायरल हो रहे ऑडियो के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस का एक सिपाही अवैध खनन करने वालों की रिश्वत लेकर मदद कर रहा है. ये सिपाही रेता व बजरी को शहर से बाहर ले जाने के एवज में रिश्वत लेता है. वायरल ऑडियो के साथ एक मैसेज भी है जिसमें पुलिस के सिपाही विरेंद्र गैड़ा का नाम लिखा हुआ है. इस मैसेज में कहा गया है कि विरेंद्र गैड़ा और उसके साथियों ने जिले में आतंक मचा रखा है.
पढ़ें-महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार
शनिवार को सोशल मीडिया पर ये आडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद ये मामला एसपी तक पहुंच गया है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी ने मामले की जांच के लिए सीओ महेश चंद्र जोशी को निर्देशित किया है. एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि ऑडियो मामले में सिपाही की भूमिका संदिग्ध थी. जिसे देखते हुए उसके निलंबन का आदेश जारी किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पर इस तरह के आरोप लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक सिपाही सस्पेंड रहेगा. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.