ETV Bharat / state

बागेश्वर जिला अस्पताल में अब कैंसर मार्कर के साथ ही सभी तरह की जांचें होने लगी निशुल्क - Bageshwar District Hospital Investigation Room

बागेश्वर जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में अब मरीजों को जांच के लिए अन्य जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा. जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में अब कैंसर मार्कर के साथ ही सभी तरह की जांचें निशुल्क होने लगी हैं. जिसका फायदा दूर-दूर से आने वाले मरीजों को मिलेगा.

Bageshwar District Hospital
बागेश्वर जिला अस्पताल
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:11 PM IST

बागेश्वर: जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में अब कैंसर मार्कर के साथ ही सभी तरह की जांचें निशुल्क होने लगी हैं. पूर्व में रोगियों को दूसरे जिले या फिर प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे थे. जिसमें उनका समय और धन बर्बाद हो रहा था. सरकार की पहल पर जिला अस्पताल में अब अलग से जांच कक्ष खोल दिया गया है. अलबत्ता जिले के लोगों को राहत मिलने लगी है.

जिले के लोग बीमार होने पर वह जांच आदि के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, बरेली और दिल्ली का रुख करते हैं. लेकिन अब प्रदेश सरकार ने जांच के लिए जिला अस्पताल में अलग से कक्ष खोल दिया है. जहां सभी तरह की जांचें निशुल्क हो रही हैं. लेकिन इसके लिए रोगियों को 28 रुपये शुल्क देकर ओपीडी की पर्ची बनानी होगी. डाक्टरों के अनुसार आयरन, थायराइड समेत अन्य सभी जांच के लिए अलग से केंद्र खोला गया है. गर्भवती महिलाओं की सभी तरह की जांचें हो सकेंगी. रक्तचाप, खून की जांच, पेट, वजन, ऊंचाई नापना, खून, डायबिटीज एवं प्रोटीन आदि भी शामिल हैं.

बागेश्वर जिला अस्पताल में निशुल्क होंगी जांचें.

पढ़ें-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

जबकि अन्य के लिए भी रक्त, मल, मूत्र और अन्य जांच की सुविधा सात दिन 24 घंटे निशुल्क और चरणबद्ध रूप से प्रदान की गई है. बॉयोकेमिस्ट्री, कैंसर मार्कर, विटामिन, हार्मोंस, बायोप्सी, इम्नुनोलॉजी, डायग्नोस्टिक्स परीक्षण आदि जांचें भी हो रही हैं. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में अब सभी तरह की जांचें होने लगी हैं. जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.

बागेश्वर: जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में अब कैंसर मार्कर के साथ ही सभी तरह की जांचें निशुल्क होने लगी हैं. पूर्व में रोगियों को दूसरे जिले या फिर प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे थे. जिसमें उनका समय और धन बर्बाद हो रहा था. सरकार की पहल पर जिला अस्पताल में अब अलग से जांच कक्ष खोल दिया गया है. अलबत्ता जिले के लोगों को राहत मिलने लगी है.

जिले के लोग बीमार होने पर वह जांच आदि के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, बरेली और दिल्ली का रुख करते हैं. लेकिन अब प्रदेश सरकार ने जांच के लिए जिला अस्पताल में अलग से कक्ष खोल दिया है. जहां सभी तरह की जांचें निशुल्क हो रही हैं. लेकिन इसके लिए रोगियों को 28 रुपये शुल्क देकर ओपीडी की पर्ची बनानी होगी. डाक्टरों के अनुसार आयरन, थायराइड समेत अन्य सभी जांच के लिए अलग से केंद्र खोला गया है. गर्भवती महिलाओं की सभी तरह की जांचें हो सकेंगी. रक्तचाप, खून की जांच, पेट, वजन, ऊंचाई नापना, खून, डायबिटीज एवं प्रोटीन आदि भी शामिल हैं.

बागेश्वर जिला अस्पताल में निशुल्क होंगी जांचें.

पढ़ें-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

जबकि अन्य के लिए भी रक्त, मल, मूत्र और अन्य जांच की सुविधा सात दिन 24 घंटे निशुल्क और चरणबद्ध रूप से प्रदान की गई है. बॉयोकेमिस्ट्री, कैंसर मार्कर, विटामिन, हार्मोंस, बायोप्सी, इम्नुनोलॉजी, डायग्नोस्टिक्स परीक्षण आदि जांचें भी हो रही हैं. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में अब सभी तरह की जांचें होने लगी हैं. जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.