बागेश्वरः जिले के कांडा बाजार में कठित अघोरी बाबा ने इलेक्ट्रॉनिक्स के एक दुकानदार को वशीकरण करके उससे एक हजार और सात हजार का एक ब्रांड न्यू मोबाइल ठग लिया. इसके बाद बाबा तो चला गया लेकिन दुकानदार काफी देर तक सामान्य नहीं हुआ. भाजयुमो कांडा कमस्यार मंडल अध्यक्ष निर्मल शाह ने इसकी सूचना कांडा पुलिस में तैनात पुलिस कर्मी मनोहर कापड़ी को भी दी. साथ ही वह अपने अन्य साथियों के साथ बाबा की खोज में निकल पड़े. लगभग 20 किमी दूर कांड़ा धार में लोगों ने बाबा को एक ढाबे पर चाय पीते हुए दबोच लिया. इसके बाद बाबा ने अपनी करनी के लिए लोगों से माफी मांगी और मोबाइल और एक हजार रुपए लौटा दिए.
वहीं, व्यापारी निर्मल साह ने बताया कि कांडा पड़ाव में प्रकाश नगरकोटी की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. मंगलवार को दोपहर बाद उनकी दुकान पर भभूति लगाए एक बाबा पहुंचा. बाबा ने उनसे ज्ञान-ध्यान की बातें शुरू कर दी और कुछ देर बाद बाबा ने अपनी पोटली में रखी कथित इंसानी खोपड़ी के आगे उन्हें सिर झुकाने के लिए कहा. इसके बाद प्रकाश ने होशो-हवास खो दिया और जो बाबा कहता गया वह वही करते गया. बाबा ने उससे सात हजार का न्यू ब्रांड मोबाइल मांगा और एक हजार दक्षिणा लेकर चलता बना.
काफी देर बाद जब आसपास के दुकानदार प्रकाश की दुकान में गए तो वह बेसुध मिला. पूछने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद दुकानदारों ने बाबा को खोजना शुरू किया. 20 किमी दूर कांडा धार में लोगों को बाबा एक दुकान में चाय पीते नजर आया. इसके बाद लोगों ने उसकी तलाशी ली और मोबाइल बरामद कर लिया. जिसके बाद बाबा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक हजार रुपये भी लौटा दिए.
ये भी पढ़ेंः मंगल 'वार' से बच न पाए त्रिवेंद्र, सत्ता-सियासत और समीकरण ने तय की विदाई
वहीं, इस बारे में थानाध्यक्ष कांडा से पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना उन्हें न होने की बात कही है. फिलहाल, व्यापारी का मोबाइल व पैसे वापस मिल गये हैं. कांडा पुलिस की व्यवस्था पर व्यापारियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांडा क्षेत्र में बिना सत्यापन के कई लोग घूम रहे हैं. उन पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष कांडा से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की.