ETV Bharat / state

बागेश्वर: हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक, विपक्षियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना - uproar in district panchayat meeting

बागेश्वर जिला पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने जिप अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये. बैठक में हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.

The meeting of the Zilla Panchayat was uproar
हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:06 PM IST

बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती ‌देव की अध्यक्षता में आज ‌बैठक का आयोजन किया गया.जिला पंचायत की ये बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक के दौरान जिला पंचायत में पुलिस भी बुलानी पड़ी. विपक्षी सदस्यों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बैठक में बहुमत से नौ करोड़ एक लाख रुपये का बजट पास किया गया.

बैठक शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्यों ने जिपं अध्यक्ष पर उनके क्षेत्रों की अनदेखी करने और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का मुद्दा छेड़ते हुए हंगामा शुरू किया. मामला लगातार बढ़ता गया. एक ओर जिपं अध्यक्ष का कहना था कि सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रस्ताव ही नहीं दिये. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों का आरोप था कि ‌अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रही हैं. वे अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही हैं. बैठक में काफी हंगामा होने के बाद जिपं अध्यक्ष ने बहुमत के आधार पर बजट पारित कर दिया. बजट पारित होने के दौरान विपक्षी सदस्यों पर अपर मुख्य अधिकारी, एकाउंटेंट आदि को बंधक बनाने का आरोप लगा और पुलिस बुला दी गई.

हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक

पढे़ं- पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

वहीं, विपक्ष की महिला सदस्यों गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, रेखा देवी, रुपा कोरंगा, इंद्रा परिहार और पूजा आर्या ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया और धरना शुरू कर दिया. जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार का कहना है महिला सदस्यों के होने के बावजूद महिला पुलिस नहीं आई. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने हमारे 9 सदस्यों के क्षेत्र के विकास को रोकने के लिए और केवल अपने चहेतो को लाभ देने के लिए सारा बजट बांट दिया है. जिसका हम विरोध कर रहे थे. हमने अब अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती ‌देव की अध्यक्षता में आज ‌बैठक का आयोजन किया गया.जिला पंचायत की ये बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक के दौरान जिला पंचायत में पुलिस भी बुलानी पड़ी. विपक्षी सदस्यों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. बैठक में बहुमत से नौ करोड़ एक लाख रुपये का बजट पास किया गया.

बैठक शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्यों ने जिपं अध्यक्ष पर उनके क्षेत्रों की अनदेखी करने और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का मुद्दा छेड़ते हुए हंगामा शुरू किया. मामला लगातार बढ़ता गया. एक ओर जिपं अध्यक्ष का कहना था कि सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रस्ताव ही नहीं दिये. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों का आरोप था कि ‌अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रही हैं. वे अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही हैं. बैठक में काफी हंगामा होने के बाद जिपं अध्यक्ष ने बहुमत के आधार पर बजट पारित कर दिया. बजट पारित होने के दौरान विपक्षी सदस्यों पर अपर मुख्य अधिकारी, एकाउंटेंट आदि को बंधक बनाने का आरोप लगा और पुलिस बुला दी गई.

हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक

पढे़ं- पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

वहीं, विपक्ष की महिला सदस्यों गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, रेखा देवी, रुपा कोरंगा, इंद्रा परिहार और पूजा आर्या ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया और धरना शुरू कर दिया. जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार का कहना है महिला सदस्यों के होने के बावजूद महिला पुलिस नहीं आई. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने हमारे 9 सदस्यों के क्षेत्र के विकास को रोकने के लिए और केवल अपने चहेतो को लाभ देने के लिए सारा बजट बांट दिया है. जिसका हम विरोध कर रहे थे. हमने अब अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.