बागेश्वर: हरिद्वार कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कोरोना टेस्टिंग घोटाले की न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री तीरथ से इस्तीफा देने की मांग की है.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: रामनगर: जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कराया बंद
प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से बागेश्वर बीजेपी कार्यालय के बाहर घड़ा फोड़कर सांस्कृतिक धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाए. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की ओर से किए गये राम मंदिर घोटाले व कोरोना फर्जीवाड़े जैसे मामलों में उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब इनका घड़ा पाप से भर चुका है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको जवाब जरूर देगी.