बागेश्वरः आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी तिरंगा यात्रा बागेश्वर पहुंची. जहां आप नेता कर्नल अजय कोठियाल का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अजय कोठियाल ने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी को सही दिशा देने का समय आ गया है. पलायन बेहतरी के लिए हो तो ठीक है, लेकिन मजबूरी के लिए पलायन हो रहा है. सरकार बनाने का सिस्टम ठीक नहीं है. जिसे बदलना जरूरी है.
आम आदमी पार्टी की मंडलसेरा में आयोजित सभा में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नव निर्माण के लिए ही आप ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. 20 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है. राष्ट्रीय दल बारी-बारी से जनता को छलते आए हैं. पहाड़ों से निरंतर पलायन बढ़ रहा है, रोजगार की कोई नीति नहीं है.
ये भी पढ़ेंः गोदियाल के गढ़ में सेंध, पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा समर्थकों के साथ AAP में शामिल
युवाओं को रोजगार गारंटीः कोठियाल ने कहा कि आप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जब तक रोजगार नहीं मिलता तो उन्हें पांच हजार रुपए महंगाई भत्ता दिया जाएगा. 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. लाखों लोग अब तक फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बनवा चुके हैं.
जल, जंगल और जमीन के बने चौकीदारः उन्होंने कहा कि युवाओं को राह सही राह पर ले जाना है. पहाड़ में बिजली, पानी की कोई कमी नहीं है. जल, जंगल और जमीन के वह केवल चौकीदार बने हैं, लेकिन उनका दोहन कोई और कर रहा है. विपरीत परिस्थितियों में राजनीति में आए हैं.
ये भी पढ़ेंः कर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट
विधानसभा से आप के उम्मीदवार बसंत कुमार ने कहा कि लोगों को बीजेपी और कांग्रेस पर अब यकीन नहीं है. भ्रष्टाचार चरम पर है और बेरोजगारों को पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा.