बागेश्वर: गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने और उसमें बागेश्वर जिले को मिलाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने तहसील परिसर में धरना दिया. सरकार के निर्णय के खिलाफ पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. एक स्वर में कहा कि सरकार को अपना निर्णय वापस लेना ही होगा. जब तक सरकार जनता की समस्या नहीं सुनेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़े: राजस्व विभाग ने कंडीसौड़ में चलाया स्वच्छता अभियान
बागेश्वर तहसील परिसर में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री सुंदर धौनी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का धरना लगातार जारी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जानबूझकर विवादित कार्य कर रही है. लोगों को नौकरी देने में नाकाम सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैरसैंण को कमिश्नरी का दर्जा दे रही है. इससे जिले के लोगों को कोई लाभ नहीं होगा.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि महंगाई चरम पर है. इसे कम करने की बजाय सराकर लोगों पर जबरन अपनी नीति थोप रही है. उनकी पार्टी सरकार की मनमानी पर अंकुश लगाएगी. सरकार से अपना निर्णय वापस लेने के लिए बात भी करेगी. इसके बाद भी सरकार ने अगर बात नहीं मानी तो जन आंदोलन किया जाएगा.