ETV Bharat / state

आप ने कपकोट में निकाली रोजगार गारंटी यात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST

आप की रोजगार गांरटी यात्रा बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. आप कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. यात्रा के दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि कपकोट विशेष रूप से वीरों का इलाका है, जहां हमेशा वीरों ने जन्म लिया है. गढ़वाल कुमाऊं जैसी रेजीमेंटों में रहकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

bag
बागेश्वर

बागेश्वर: आम आदमी पार्टी की प्रदेशभर में रोजगार गारंटी यात्रा जारी है. जिसके जरिए पार्टी घर-घर तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिशों में लगी है. इसी कड़ी में आप की रोजगार गांरटी यात्रा बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां आप कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से कर्नल कोठियाल का स्वागत किया.

इस दौरान आप के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय व बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बसंत कुमार भी मौजूद रहे. क्षेत्र के कई युवा, महिलाएं और बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल हुए.

आप ने कपकोट में निकाली रोजगार गारंटी यात्रा

ये भी पढ़ेंः 'महिला पोषण योजना' लाने की तैयारी, रेखा आर्य बोलीं- कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

कर्नल कोठियाल ने कपकोट में जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर व कपकोट विशेष रूप से वीरों का इलाका है, जहां हमेशा वीरों ने जन्म लिया है. गढ़वाल कुमाऊं जैसी रेजीमेंटों में रहकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. इसके बाद उन्होंने आप के बिजली कैंपेन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बिजली का कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसे प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

इस कैंपेन से जुड़कर अभी तक कुल 13 लाख से ज्यादा परिवार अपना पंजीकरण करा चुके हैं. सरकार बनते ही प्रदेश के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली आम आदमी पार्टी मुफ्त देगी. उन्होंने बताया इस अभियान की सफलता के बाद अब आप प्रदेश में बेरोजगारी को ध्यान में रखकर रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है, ताकि प्रदेश के हर घर तक हम उस युवा तक अपनी पहुंच बना सकें.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही उत्तराखंड का नव निर्माण किया जाएगा. भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा जनता को ठगने का काम किया है. आम आदमी पार्टी जनता की सोच के आधार पर सरकार का निर्माण करेगी जो उनकी भावनाओं के अनुरूप होगी. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि ऐसे मुद्दे हैं जो मुख्य रूप से आम आदमी की जरूरत हैं, उसके लिए पार्टी सबसे पहले काम करेगी. रोजगार गारंटी यात्रा का मुख्य मकसद युवाओं को भरोसा देना है कि कैसे उनको रोजगार दिया जाएगा. साथ ही युवाओं को नया उत्तराखंड देना है जिसमें कोई भी बेरोजागार ना रहे, ना ही कोई शिक्षा, स्वास्थ्य के महरूम रहे.

बागेश्वर: आम आदमी पार्टी की प्रदेशभर में रोजगार गारंटी यात्रा जारी है. जिसके जरिए पार्टी घर-घर तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिशों में लगी है. इसी कड़ी में आप की रोजगार गांरटी यात्रा बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां आप कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से कर्नल कोठियाल का स्वागत किया.

इस दौरान आप के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय व बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बसंत कुमार भी मौजूद रहे. क्षेत्र के कई युवा, महिलाएं और बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल हुए.

आप ने कपकोट में निकाली रोजगार गारंटी यात्रा

ये भी पढ़ेंः 'महिला पोषण योजना' लाने की तैयारी, रेखा आर्य बोलीं- कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

कर्नल कोठियाल ने कपकोट में जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर व कपकोट विशेष रूप से वीरों का इलाका है, जहां हमेशा वीरों ने जन्म लिया है. गढ़वाल कुमाऊं जैसी रेजीमेंटों में रहकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. इसके बाद उन्होंने आप के बिजली कैंपेन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बिजली का कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसे प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

इस कैंपेन से जुड़कर अभी तक कुल 13 लाख से ज्यादा परिवार अपना पंजीकरण करा चुके हैं. सरकार बनते ही प्रदेश के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली आम आदमी पार्टी मुफ्त देगी. उन्होंने बताया इस अभियान की सफलता के बाद अब आप प्रदेश में बेरोजगारी को ध्यान में रखकर रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है, ताकि प्रदेश के हर घर तक हम उस युवा तक अपनी पहुंच बना सकें.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही उत्तराखंड का नव निर्माण किया जाएगा. भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा जनता को ठगने का काम किया है. आम आदमी पार्टी जनता की सोच के आधार पर सरकार का निर्माण करेगी जो उनकी भावनाओं के अनुरूप होगी. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि ऐसे मुद्दे हैं जो मुख्य रूप से आम आदमी की जरूरत हैं, उसके लिए पार्टी सबसे पहले काम करेगी. रोजगार गारंटी यात्रा का मुख्य मकसद युवाओं को भरोसा देना है कि कैसे उनको रोजगार दिया जाएगा. साथ ही युवाओं को नया उत्तराखंड देना है जिसमें कोई भी बेरोजागार ना रहे, ना ही कोई शिक्षा, स्वास्थ्य के महरूम रहे.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.