बागेश्वर: गैरसैंण मंडल को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना दूसरे दिन भी जारी है. बागेश्वर को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के फैसले से आम आदमी पार्टी में भारी रोष है. जिलाधिकारी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी धरना प्रर्दशन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को तीसरी कमिश्नरी घोषित कर बागेश्वर को शामिल करने का फैसला लिया है, उसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुबह-सवेरे तीरथ के घर पहुंचीं नाराज किन्नर अखाड़ा प्रमुख, सपरिवार मुख्यमंत्री ने यूं किया सत्कार
सरकार ने बागेश्वर और कुमाऊं की जनता से विश्वासघात किया है. कुमाऊं की सांस्कृतिक रूप से अपनी एक अलग पहचान है. कुमाऊं की पहचान को विलुप्त करने की जो कोशिश की जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब तक सरकार कमिश्नरी के फैसले को वापस नहीं लेती, लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.